PM Modi Japan Visit: भारत-जापान के रिश्तों को और बेहतर बनाने पर जोर

0
337
PM Modi Japan Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Japan Visit, टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता में भारत-जापान के रिश्ते पर चर्चा हुई। मोदी ने कहा कि जापानी पीएम के साथ बेहतरीन बातचीत हुई। उन्होंने कहा, हमने भारत-जापान के रिश्तों को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।

  • यूक्रेन के राष्ट्रपति से आज द्विपक्षीय वार्ता करेंगे पीएम

हिरोशिमा में मोदी ने किया महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनवरण

पीएम मोदी ने इससे पहले हिरोशिमा में राष्टÑपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों देशों के बीच इस दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता होगी। अब तक रूस-यूक्रेन जंग पर भारत का स्टैंड न्यूट्रल रहा है। हालांकि, मोदी ने वैश्विक संगठनों के अलग-अलग मंच से कहा है कि जंग किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।

बापू के आदर्श आज भी प्रासंगिक

पीएम मोदी ने कहा, आज भी दुनिया ‘हिरोशिमा’ शब्द सुनते ही सहम जाती है। उन्होंने कहा, मुझे जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मिला। मोदी ने यह भी कहा कि आज दुनिया जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद से जूझ रही है। बापू के आदर्श जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है।

अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी बापू की प्रतिमा

भारतीय पीएम ने कहा, हिरोशिमा में महात्मा गांधी की मूर्ति अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी। मैंने जापानी पीएम को जो बोधि वृक्ष उपहार में दिया था, वह यहां हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि लोग यहां आने पर शांति के महत्व को समझ सकें।

यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra 78Th Day: तोशाम और लोहारू के गांवों में अभय चौटाला का जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Update: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के सिल्वर व ब्लैक कलर के गाउन और हाई हील्स लुक ने उड़ाए फैंस के होश

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.