PM Modi Jammu Visits: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद व अलगाववाद के बजाय अब होती है विकास की बात

0
295
PM Modi Jammu Visits
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद व अलगाववाद के बजाय अब होती है विकास की बात।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Jammu Visits, जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने यहां एमए स्टेडियम में आयोजित ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन सहित 32 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र सरकार के अगले प्लान का जिक्र किया। आतंकवाद व अलगाव पर भी बात रखी।

बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव बन गए थे दुर्भाग्य

पीएम ने किश्तवाड़ जिले की उज्ज्वला योजना की लाभार्थी वीणा के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी पुंछ निवासी लाल मोहम्मद से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से पहले आतंकवाद और अलगाववाद की आवाजें उठती थीं। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थीं, लेकिन आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, अब हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है और मुझे भरोसा है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे।

पहले स्कूल जलाए जाते थे, आज यहां स्कूल सजाए जाते हैं

पीएम ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, 70-70 साल से अधूरे आप लोगों के सपने मोदी आने वाले कुछ ही वर्षों में पूरे करके देगा। अब यहां हर सेक्टर में विकास हो रहा है। एक टाइम था, जम्मू-कश्मीर स्कूल जलाए जाते थे, वहीं आज यहां स्कूल सजाए जाते हैं। कश्मीर की स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में अब 12 मेडिकल कॉलेज हैं। घाटी ट्रेन से जुड़ चुकी है। जम्मू-कश्मीर देश का ऐसा राज्य है, जहां दो एम्स बन रहे हैं।

कश्मीर और कन्याकुमारी के बीच चलेगी ट्रेन

पीएम मोदी ने बताया कि कश्मीर को कन्याकुमारी से रेल से जोड़ने का काम और तेजी से बढ़ा है और वह दिन दूर नहीं, जब कश्मीर से ट्रेन में बैठकर लोग पूरे देश का सफर कर सकेंगे। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन मिली है। इसी तरह जब देश में वंदे भारत आधुनिक ट्रेन शुरू हुई, इसके शुरुआती रूट में जम्मू-कश्मीर को चुना गया। इससे माता वैष्णो देवी तक पहुंचना आसान हो गया। पीएम ने कहा, गांव की सड़कें हों या नेशनल हाईवे, कश्मीर में चौतरफा काम चल रहा है और इससे यहां के किसानों व टूरिज्म को लाभ मिलेगा।

महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाया जाएगा

मोदी ने कहा कि आप लोगों ने नमो ड्रोन दीदी के बारे में सुना होगा। मोदी की गारंटी है कि महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, मैं एक महिला को सुन रहा था, वहं कह रही थीं कि साइकिल नहीं चलाने आती थी और आज ट्रेनिंग के बाद ड्रोन पायलट बनकर जा रही हूं। इन ड्रोन से खेती-बागवानी में मदद होगी। हजारों स्वसहायता समूहों को लाखों रुपए के ड्रोन दिए जाएंगे।

परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है कश्मीर

जम्मू-कश्मीर दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है। परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने हमेशा अपना स्वार्थ देखा है। वे आपके हितों की चिंता नहीं की है। परिवावाद का नुकसान हमेशा युवा उठाते हैंं। जो सरकारें केवल एक परिवार को प्रधानमंत्री ने कहा, 370 जाने के बाद आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि अगले चुनाव में भाजपा को 370 दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दीजिए। सब मिलकर आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.