Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Jammu Visit, जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने यहां एमए स्टेडियम में आयोजित ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के दौरान 32 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस मौके पर किश्तवाड़ जिले की उज्ज्वला योजना की लाभार्थी के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी लाल मोहम्मद से पीएम ने बातचीत भी की। उन्होंने  जम्मू-कश्मीर में करीब 1500 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश भी वितरित किए।

उज्जवला योजना से जीवन में आई नई रोशनी : वीणा

पीएम मोदी के साथ बात में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी वीणा ने कहा कि किगांव का जीवन बहुत ही मुश्किल था। लकड़ियां काट कर चूल्हा जलाना पड़ता था, लेकिन उज्जवला योजना के सहयोग से अब उनके जीवन में नई रोशनी आई है। अब अपने परिवार के लिए गैस से खाना बनाती हैं।

पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खड़ी-सुंबड़-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

पीएम मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व विकास हुआ : उपराज्यपाल

एमए स्टेडियम में पीएम मोदी के स्वागत के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व विकास हुआ है। अब पाकिस्तान कश्मीर में हड़ताल के कैलेंडर जारी नहीं करता है, बल्कि प्रदेश प्रशासन उत्साह के कैलेंडर जारी करता है। अब जम्मू को प्रमुख शिक्षा केंद्र के रूप में जाना जा रहा है। आईआईएम जम्मू, आईआईटी जम्मू, एम्स जम्मू का निर्माण जम्मू में हुआ है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि दस साल पहले दिसंबर 2013 में जम्मू में इसी जगह पर पीएम मोदी ने ललकार रैली को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल का निर्माण हुआ। प्रदेश के दो एम्स, आईआईटी, आईआईएम को जम्मू कश्मीर को मिले। जम्मू कश्मीर में सामाजिक न्याय के नया अध्याय का आरंभ हुआ। प्रदेश में गुज्जर, पहाड़ी, एसटी, एससी, कश्मीरी पंडितों, पश्चिम पाकिस्तान के शरणार्थियों को उनके अधिकार मिले।

पीएम को सुनने के लिए लोगों में उत्साह

पीएम मोदी को सुनने के लिए प्रदेश के लोगों में भारी उत्साह देखा गया। पूरा एमए स्टेडियम भीड़ से अटा था। जम्मू विश्वविद्यालय के परिसर और गुलशन ग्राउंड में भी बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थीं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook