JK Assembly Elections, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए एक अक्टूबर को मतदान होना है और इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू पहुंचे और यहां एमए स्टेडियम में उन्होंने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा को लेकर अभूतपूर्व उत्साह दिख रहा है। उन्होंने कहा, जम्मू की यह सभा इस विधानसभा चुनाव की मेरी अंतिम सभा है। मैं जेएंडके के जिस भी हिस्से में गया, मुझे हर जगह बीजेपी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
यह भी पढ़ें : India at UNGA: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को फिर जमकर लगाई लताड़
जयंती पर शहीद भगत सिंह को किया याद
शहीद भगत सिंह की आज जयंती है और पीएम मोदी ने उन्हें इस मौके पर याद किया। रैली के दौरान उन्होंने कहा, आज शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस है और देश के करोड़ों युवाओं की प्रेरणा वीर सरदार भगत सिंह जी को मेरा श्रद्धापूर्वक नमन। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान नेशनल कांफ्रेंस (नेकां)-कांग्रेस गठबंधन और पीडीपी पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा, इन तीनों खानदानों से जम्मू-कश्मीर की जनता तंग आ चुकी है। लोग दोबारा जेएंडके में ऐसी सरकार नहीं चाहते जो नौकरियों में भेदभाव रखने वाली और भ्रष्टाचार में संलिप्त रहती है।
यह भी पढ़ें : India On Terrorism: भारत का ऐसा दांव कि अब बच नहीं पाएंगे लश्कर और जैश
अमन-चैन बरकरार रखने के पक्ष में अवाम
प्रधानमंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर के लोगों ने जितना अलगाववाद, हिंसा व आतंकवाद का दंश झेला है, शायद उतना और राज्यों के लोगों ने नहीं झेला होगा। इसलिए यहां अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद जो अमन-चैन का माहौल बना है, उसे वे बरकरार रखना चाहते हैं। अब वे और खून-खराबा नहीं चाहते हैं। यहां की अवाम अब अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य चाहती है। यह सुनिश्चित करने के लिए ही वे जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार चाहते हैं।
बंपर वोटिंग ने बीजेपी की जीत पक्की की
प्रधानमंत्री ने कहा, दो चरणों में 18 और 25 सितंबर को हुई भारी वोटिंग से साफ हो गया है कि ज्यादातर वोट भाजपा के पक्ष पड़े हैं और जम्मू-कश्मीर में पहली बार पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा, बीजेपी की सरकार ही जम्मू-कश्मीर के लोगों पीड़ा को दूर करेगी।
कांग्रेस आजादी के बाद से जेएंडके में तबाही लाई
पीएम ने कहा कि बीते कई दशकों में जेएंडके में कांग्रेस, पीडीपी और नेकां के नेता व उनके परिवार ही केवल फले-फुले। यहां की जनता के हिस्से में तो केवल तबाही आई। तीनों खानदानों के कारण हमारी पीढियां बर्बाद हुई हैं। कांग्रेस ने तो आजादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर की जनता को तबाही दी है। आपको याद होगा, जब जब सीमा पार से गोली चलती थी तो कांग्रेस वाले देश के दुश्मनों को सफेद झंडा दिखाते थे, लेकिन बीजेपी ने गोली का जवाब गोले से दिया है और इससे दुश्मनों के होश ठिकाने आ गए हैं।
बीजेपी की सरकार में सैनिकों के परिवारों की बल्ले-बल्ले
प्रधानमंत्री ने कहा, देश खारित बलिदान देने वाले जवानों का कांग्रेस कभी सम्मान नहीं कर सकती। कांग्रेस ही है जिसने 4 दशक तक हमारे सैनिक परिवारों को वन रैंक वन पेंशन(ओआरओपी) के झूठ बोलकर लटकाए रखा। विपक्षी पार्टी के लोग कहते थे कि ओआरओपी से खजाने पर बोझ बढ़ेगा, लेकिन मोदी ने सैन्य परिवारों के हित के आगे कभी खजाने को नहीं देखा।
यही सोचकर 2014 में सत्ता संभालने के बाद हमने ओआरओपी लागू किया। अब तक सैनिकों के परिवारों को एक लाख 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा मिल चुका है। उन्होंने कहा, हाल ही में हमने ओआरओपी को रिवाइव किया है और इससे सैनिकों के परिवारों को और ज्यादा पैसा मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Tamilnadu News: टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग