PM Modi Jaipur Visit: अधिकारियों के साथ विधायक करें अच्छा व्यवहार

0
381
PM Modi Jaipur Visit
पीएम मोदी की अगवानी करते नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजन लाल व अन्य मंत्री।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Jaipur Visit, जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान दौरे पर हैं। वह कल शाम को राजधानी जयपुर पहुंचे और रात में बीजेपी दफ्तर में विधायकों संग बैठक में उन्हें तबादलों की राजनीति से बचने के साथ ही कई तरह की नसीहत दी। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारा काम नीति बनाना और उसे लागू करवाना है। विधायकों के साथ पीएम ने लगभग ढाई घंटे बैठक की। प्रधानमंत्री आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शुक्रवार से शुरू हुए पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मेलन का उद्घाटन किया।

  • डबल इंजन सरकार का लाभ पहुंचाने के लिए काम करें विधायक

बैठक में मौजूद नहीं थीं वसुंधरा राजे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय में यह पहला दौरा था। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अलग से बात की। भजनलाल ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने की घोषणा की।नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह ने बताया कि बैठक में सभी मंत्री-विधायक, पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे लेकिन पारिवारिक कारणों से वसुंधरा राजे बैठक में मौजूद नहीं थीं।

अच्छा व्यवहार न करने की मिली हैं शिकायतें

पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि अधिकारियों से अच्छा व्यवहार रखें। उन्होंने कहा, हमें अच्छा व्यवहार न करने की शिकायतें मिली हैं और आगे से ऐसा न हो। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने भैरोंसिंह शेखावत और खुद का उदाहरण देकर विधायकों को समझाया भी। मोदी ने कहा कि शेखावत और वह कभी भी तबादलों की सियासत में नहीं पड़े।

हर महीने गांव में रुके विधायक

प्रधानमंत्री ने कहा कि विधायक हर महीने एक गांव में रुकें और वे गांव में टिफिन लेकर जाएं। लोगों की तकलीफें समझें व कार्यकर्ताओं से मिलें। उन्होंने कहा, यदि हर महीने विधायक ऐसा करते हैं तो पांच साल में साठ गांव में रात बिता सकते हैं। साथ ही उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि वे संगठन में काम करते रहें। काम करने वाला कोई भी किसी पद पर जा सकता है। पीएम मोदी ने पार्टी विधायकों से कहा है कि वे हर घर तक डबल इंजन सरकार का लाभ पहुंचाने के लिए काम करें।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.