Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Jagdalpur Rally, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को फिर छत्तीसगढ़ पहुंचे और राज्य को उन्होंने 26 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम सबसे पहले सुबह करीब 11 बजे जगदलपुर पहुंचे और फिर यहां बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन-पूजन कर उन्होंने आशीर्वाद लिया। इसके बाद जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित बीजेपी की परिवर्तन महासंकल्प रैली में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार पर निशाना
प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने गरीबों के हित पर जोर दिया। कहा कि गरीबों का कल्याण ही मेरा संकल्प है। बस्तर संभाग के विकास पर भी उन्होंने जोर देने की बात कही। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और पीएम मोदी का तीन महीने में राज्य का चौथा दौरा है। वह 30 सितंबर को भी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का समापन करने पहुंचे थे और यहां उन्होंने अपने भाषण में कहा था, कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को पांच साल में अपराध का गढ़ बना दिया है। यहां विकास या तो बैनर-पोस्टर में दिखता है या कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में। मोदी ने कहा, चारों तरफ यहां भ्रष्टाचार का बोल-बाला है और इस सरकार को बदलना है। उन्होंने रैली में मौजूद जनता से कहा कि यह बदलाव केवल आप कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव में बटन कमल पर दबाना है, तभी यहां विकास धरातल पर दिखाई देगा।
देश में सबसे ज्यादा गरीब हैं तो सबसे ज्यादा हक गरीबों का
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कल से बोलना शुरू किया है कि जिसकी जितनी आबादी उसका उतना हक। उन्होंने कहा, हम बोलते हैं देश में सबसे ज्यादा गरीब हैं तो सबसे ज्यादा हक गरीबों का है। कांग्रेस को अब कांग्रेस के लोग नही चला रहे, बल्कि पर्दे के पीछे से देश विरोधी ताकतें विपक्षी पार्टी को चल रही हैं। पीएम ने कहा, देश के संसाधनों पर पहला हक देश के गरीबों का है, चाहे वो गरीब दलित हो या आदिवासी हो। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति गरीबों की है और गरीब का उत्थान होगा तो देश आगे बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें :