मन की बात में पीएम मोदी देश की विभिन्न विशेषताओं पर करते है मंथन : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

0
288
PM Modi is a popular mass leader of the people: Education Minister Kanwarpal

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के लोकप्रिय जननेता है।

हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मन की बात कार्यक्रम के 93वें अंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के जिला मेरठ में कबाड़ से जुगाड़ अभियान की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में भी ऐसे प्रयोग किए जाने चाहिए। जिससे हम कबाड़ वस्तुओं का प्रयोग सही तरीके से कर सकें। 93वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि चीतों की वापसी से देश में खुशी है। इस दौरान पीएम ने लोगों से चीतों के नामकरण को लेकर भी सुझाव मांगा। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही दिनों बाद देशवासी चीतों को देख सकेंगे। उन्होंने 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह को याद करने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर युवा भगत सिंह को याद करे उन्होंने ये भी कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर होगा।

पीएम मोदी ने कहा चारों ओर उत्सव की रौनक 

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश में चारों ओर उत्सव की रौनक है। कल नवरात्रि का पहला दिन है इसमें हम देवी के पहले स्वरूप ‘मां शैलपुत्री की उपासना करेंगे। यहां से 9 दिनों का नियम-संयम और उपवास, फिर विजयदशमी का पर्व भी होगा यानि, एक तरह से देखें तो हम पाएंगे कि हमारे पर्वों में आस्था और आध्यात्मिकता के साथ-साथ कितना गहरा संदेश भी छिपा है। शिक्षामंत्री ने कहा कि सभी नागरिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम अवश्य सुनना चाहिए इससे नागरिकों के ज्ञान में वृद्धि होती है व उन्हें देश में हो रहे विभिन्न अच्छे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

ये भी पढ़ें : सात दिवसीय सहासिक शिविर में हकेवि के विद्यार्थी हुए शामिल

ये भी पढ़ें : मोदी के वोकल फार लोकल की आहवान को बनाए जन आंदोलन: सलूजा

Connect With Us: Twitter Facebook