Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Interview Newsweek, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में सभी धर्मों के लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और वे शांतिपूर्वक यहां रह रहे हैं। अमेरिका के मशहूर वीकली मैगजीन न्यूजवीक को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने विपक्ष के उन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। बता दें कि न्यूजवीक ने मोदी को अपने कवर पेज पर जगह दी है और इंदिरा गांधी के बाद वह ऐसे दूसरे पीएम हैं, जिन्हें इस मैगजीन के कवर पेज पर जगह मिली है।
चीन-भारत के रिश्तों पर विस्तार से चर्चा
प्रधानमंत्री ने साक्षात्कार में लोकसभा चुनावों के अलावा अल्पसंख्यकों की मौजूदा स्थिति, राम मंदिर, और चीन के साथ भारत के रिश्तों पर विस्तार से चर्चा की। मोदी ने उनके नेतृत्व में हुई भारत की आर्थिक प्रगति, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास, पर्यावरण से जुड़े मामलों व कथित तौर पर प्रेस की स्वतंत्रता में कटौती किए जाने के अलावा मुसलमानों को साथ लेकर न चलने जैसे आरोपों के भी जवाब दिए।
भारत लोकतंत्र की जननी
मोदी ने विपक्ष के लोकतंत्र को खतरे में बताने को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, हम एक लोकतंत्र हैं, केवल इसलिए नहीं कि हमारे संविधान में ऐसा कहा गया है, बल्कि इसलिए भी कि यह हमारे जीन में है। भारत लोकतंत्र की जननी है। हमारे देश में सभी धर्मों के अल्पसंख्यक मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन अथवा पारसी खुशी से रह रहे हैं। पीएम ने कहा, हमारे पास अपने वादों को पूरा करने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है।
देश की जनता को भरोसा
हमारी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के आदर्श वाक्य के साथ काम किया है। देश की जनता को भरोसा है कि अगर हमारे कार्यक्रमों का लाभ किसी और को मिला है तो उन तक भी पहुंचेगा। लोगों ने देखा है कि भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। अब देश की आकांक्षा है कि देश जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने।
जम्मू-कश्मीर में बंद या पथराव अब बीते दिनों की बात
जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के फैसले की आलोचनाओं पर मोदी ने कहा, मैं आपको कहूंगा कि आप जमीनी स्तर पर हो रहे व्यापक सकारात्मक बदलावों को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए जम्मू-कश्मीर की यात्रा करें। जो मैं या दूसरे आपसे कहते हैं, उस पर मत जाइए। मैं पिछले महीने ही जम्मू-कश्मीर गया हूं। पहली बार, लोगों के जीवन में एक नई आशा है। आतंकी घटनाओं में काफी कमी आई है। 2023 में 2.1 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने जम्मू और कश्मीर का दौरा किया। संगठित बंद/हड़ताल, पथराव, जो कभी सामान्य जनजीवन को बाधित करते थे, अब बीते दिनों की बात हैं।
चीन के साथ संबंध महत्वपूर्ण
पीएम मोदी ने कहा, भारत के लिए चीन के साथ संबंध महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हमें अपनी सीमाओं पर लंबे समय से बनी स्थिति से तत्काल निपटने की जरूरत है ताकि हमारी द्विपक्षीय बातचीत में असमान्यता को पीछे छोड़ा जा सके। भारत और चीन के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध न केवल हम दोनों देशों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र और दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं।
यह भी पढ़ें:
- World University Rankings: जेएनयू देश की सर्वोच्च युनिवर्सिटी, विकास अध्ययन के लिए दुनिया में 20वां स्थान
- Accident In Mahendragarh: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से 5 बच्चों की मौत, 15 गंभीर
- Encounter In Pulwama: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी ढेर, सर्च आपरेशन जारी
Connect With Us : Twitter Facebook