Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Interview, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र होगा और भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता व जातिवाद का हमारे राष्ट्रीय जीवन में कोई स्थान नहीं होगा। मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने अगले सप्ताह भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन पर भी बात की। उन्होंने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार का भी खुलकर पक्ष रखा। जी-20 का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, सभी की आवाज सुने बिना विश्व में भविष्य की कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि जी-20 के सालभर चलने वाले कार्यक्रमों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा भारतीय शामिल हैं और हम जी-20 की अध्यक्षता के बाद भी इसमें रचनात्मक योगदान जारी रखेंगे।

भारत की उपलब्धियों पर…

भारत की उपलब्धियों पर पीएम ने कहा, कभी केवल एक बड़े बाजार के रूप में देखा जाने वाला भारत अब वैश्विक चुनौतियों के समाधान का हिस्सा है। भारत की जी 20 अध्यक्षता का विषय ‘वसुधैव कुटुंबकम’ केवल एक नारा नहीं बल्कि यह व्यापक दर्शन है, जो हमारे सांस्कृतिक लोकाचार से लिया गया है। महंगाई का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, दुनिया के सामने मुद्रास्फीति यानी महंगाई बड़ा मुद्दा है और हमारी जी20 की अध्यक्षता ने ऐसी नीतियों को मान्यता दी है जिसमें एक देश में मुद्रास्फीति दूसरे देशों को प्रभावित नहीं करती है।

उन्होंने कहा, वैश्विक मुद्रास्फीति से लड़ने के लिए नीतिगत रुख का समय पर और स्पष्ट संचार महत्वपूर्ण है। सत्ता पाने के लिए बनाई जाने वाली नीतियों को लेकर मोदी ने कहा, गैर-जिम्मेदाराना वित्तीय और लोकलुभावन नीतियों के अल्पकालिक राजनीतिक परिणाम मिल सकते हैं, लेकिन लंबी अवधि में इसकी बड़ी सामाजिक और आर्थिक कीमत चुकानी पड़ सकती है। इसका सबसे अधिक असर सबसे गरीब वर्ग पर पड़ता है।

साइबर अपराध के खतरे चिंताजनक

पीएम ने साइबर अपराध के खतरों पर चिंता जताई और कहा कि इसे बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘साइबर आतंकवाद, आनलाइन कट्टरपंथ व धनशोधन, साइबर अपराध के खतरे की झलक भर हैं। मोदी ने कहा, भारत ने साइबर अपराध के जरिये अवैध वित्तीय गतिविधियों व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नया आयाम पेश किया है। इस समस्या से लड़ने के लिए वैश्विक सहयोग न केवल वांछनीय बल्कि अपरिहार्य है।

आतंकी कर रहे डार्कनेट, मेटावर्स और क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म का उपयोग

पीएम ने कहा, आतंकी अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए ‘डार्कनेट, मेटावर्स और क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं जिसका राष्ट्रों के सामाजिक ताने-बाने पर असर पड़ सकता है। प्रधामनंत्री ने फर्जी खबरों के परिणाम पर भी बात की। उन्होंने कहा, फर्जी खबरें अराजकता का कारण बन सकती हैं और इनसे समाचार माध्यमों की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने कहा, समाज में अशांति फैलाने के बता दें कि नई दिल्ली में अगले सप्ताह 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होगा और इसमें शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनियाभर के तमाम राजनेता भारत आएंगे।

जी20 बैठकों पर पाक-चीन की आपत्तियां खारिज कीं

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में जी-20 बैठक पर पाकिस्तान व चीन की आपत्तियों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, देश के हर हिस्से में बैठकें आयोजित करना स्वाभाविक है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल में जी20 मीटिंग करवाए जाने पर पाकिस्तान और चीन ने आपत्ति जाहिर की है। कुछ महीनों पहले कश्मीर में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग हुई थी, जिसे लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने खूब शोर-शराबा मचाया था।

भारतीयों के पास विकास की नींव रखने का बड़ा मौका

पीएम ने कहा, सबका साथ, सबका विकास विश्व कल्याण के लिए भी एक मार्गदर्शक सिद्धांत हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा, लंबे समय तक भारत को एक अरब भूखे पेट वाले देश के रूप में देखा जाता था, अब यह एक अरब महत्वाकांक्षी मस्तिष्क और दो अरब कुशल हाथों वाला देश है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय आश्वस्त है कि भारत की प्रगति कोई दुर्घटना नहीं है, बल्कि यह कार्य-उन्मुख रोडमैप का परिणाम है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज भारतीयों के पास विकास की नींव रखने का एक बड़ा मौका है जिसे अगले एक हजार वर्षों तक याद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook