PM Modi Inaugurates Uttarakhand Investors Summit: विकास व विरासत के मंत्र से आगे बढ़ रहा भारत, उत्तराखंड मिसाल

0
309
PM Modi Inaugurates Uttarakhand Investors Summit
देहरादून में 'उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट' के उद्घाटन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Inaugurates Uttarakhand Investors Summit, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देहरादून में ‘उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 44000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की अधारशिला भी रखी। कार्यक्रम में तीन केंद्रीय मंत्री व 15 देशों के राजदूतों के अलावा गौतम अडानी और नवीन जिंदल समेत कॉर्पोरेट जगत के तमाम दिग्गज शामिल हुए।

डबल इंजन की सरकार ने सोच को भी बदला

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग जगत से कहा कि सामर्थ्य से भरी ये देवभूमि निश्चित रूप से आपके लिए बहुत सारे द्वार खोलने जा रही है। उन्होंने साथ ही कहा कि आज भारत विकास भी और विरासत भी के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, उत्तराखंड उसका प्रखर उदाहरण है। पहले की सरकारों की अप्रोच थी कि जो इलाके सीमा पर हैं, उन्हें ऐसे रखा जाए कि पहुंच कम हो, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने इस सोच को भी बदला है।

सीमावर्ती गांवों को लास्ट नहीं, फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा

पीएम ने कहा, हम सीमावर्ती गांवों को लास्ट नहीं बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री ने समिट में मौजूद उद्योग जगत की हस्तियों से कहा कि आप सभी बिजनेस जगत के विशेषज्ञ हैं और जो लोग बिजनेस जगत में रहते हैं वे ‘स्वॉट’ एनालिसिस करते हैं। वे कंपनी और रणनीतियों के बारे में विश्लेषण करते हैं। उन्होंने कहा, आज आप सभी को उत्तराखंड के गौरव, उत्तराखंड की विकास यात्रा से जुड़ने का अवसर मिल रहा है। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, हमारे श्रमिक भाइयों को सुरक्षित निकालने का जो सफल अभियान चला, उसके लिए मैं राज्य सरकार समेत सभी का अभिनंदन करता हूं। उत्तराखंड वह राज्य है, जहां आपको देवत्व और विकास दोनों का अनुभव एक साथ होता है।

21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है। कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था, तो अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। मुझे खुशी है कि अपने उस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा हूं।

भारत के नेचर व हेरिटेज से दुनिया को परिचित कराने के प्रयास

पीएम मोदी ने कहा, हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं और हमारा प्रयास हैं कि भारत के नेचर व हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित करवाया जाए। इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे देश में ऐसा माना जाता है कि भगवान सबकी जोड़ी बनाता है, फिर वो जोड़ियां अपनी (दांपत्य जीवन की) नई यात्रा शुरू करने के लिए विदेश क्यों जाती हैं। मोदी ने कहा, ‘मेक इन इंडिया’ की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिए ‘वेड इन इंडिया’। उन्होंने कहा, शादी हिंदुस्तान में करो। मैं तो चाहूंगा, आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिए।

अस्थिरता नहीं, अब स्थिरता चाहता है आकांक्षी भारत

पीएम मोदी ने कहा- अगर एक राष्ट्र के रूप में आज हम भारत को लेकर ‘स्वॉट’ एनालिसिस करें तो हमारे चारों ओर आकांक्षाएं, आशा, आत्मविश्वास, नवाचार और अवसर ही दिखेंगे। उन्होंने कहा, आपको आज देश में नीति-संचालित शासन दिखेगा, आपको आज राजनीतिक स्थिरता के लिए देशवासियों का मजबूत आग्रह दिखेगा। आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता, वह आज स्थिर सरकार चाहता है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.