PM Modi inaugurates Andaman and Nicobar optical fiber: पीएम मोदी ने किया अंडमान और निकोबार आॅप्टिकल फाइबर का किया उद्धाटन

0
359

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री ने ओएफसी का उद्धाटन वीडियो क्रॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। पीएम मोदी ने चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली पनडुब्बी आॅप्टिकल फाइबर केबल वर्चअल उद्धाटन कर कहा कि अब अंडमान निकोबार के लोग भी इस केबल नेटवर्क के जरिये देश के सभी नागरिकों की तरह आॅनलइन शिक्षा, बेहतर इंटरनेट समेत सभी डिजिटल लाभ मिलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सभी द्वीपों से बेहतर संपर्क बनानेऔर बुनियादी ढांचेको मजबूत करने के लिए अडंमान निकोबार सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में अंडमान निकोबार बंदरगाह को कईगतिविधियों के लिए विकसित किया जाएगा। इसके विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है और सुविधाएं दी जा रही ंहै। अंडमान निकोबार दुनिया के कई बंदरगाहों से प्रतिस्पर्धी रूप से करीब स्थित है। अंडमान निकोबार में आज जितनी भी आधुनिक ढांचागत सुविधायें तैयार हो रही हैं, वो समुद्री क्षेत्र से जुड़ी अर्थव्यवस्था को भी गति देगें। पनडुब्बी ओएफसी लिंक चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच 2७200 गीगाबिट्स प्रति सेकंड और पोर्ट ब्लेयर और अन्य द्वीपों के बीच 2७100 की बैंडविड्थ वितरित करेगी। इन द्वीपों में विश्वसनीय, मजबूत और हाई स्पीड दूरसंचार और ब्रॉडबैंड सुविधाओं का प्रावधान उपभोक्ताओं के दृष्टिकोण के साथ-साथ रणनीतिक और शासन कारणों से एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। दूरसंचार और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से द्वीपों में पर्यटन और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और जीवन स्तर में वृद्धि होगी।