- 70 देशों से 3000 से ज्यादा प्रतिनिधि ओडिशा पहुंचे
- भारतीय प्रवासियों की कुल संख्या 35.4 मिलियन
18th Pravasi Bharatiya Divas, (आज समाज), भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री बुधवार को भुवनेश्वर पहुंचे थे। ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। 10 जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रम का भागीदार बनने के लिए 70 देशों से 3 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि ओडिशा पहुंचे हैं।
सम्मेलन का यह है विषय
18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का विषय ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान है। यह कार्यक्रम 8 से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर में आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन यानि पिछले कल युवा प्रवासी भारतीय दिवस से सम्मेलन की शुरुआत हुई थी। यह कार्यक्रम प्रवासी भारतीयों को एक-दूसरे से जुड़ने का मंच प्रदान करता है। त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हैं। उन्होंने कल वीडियो कांफ्रेंसिंग से सम्मेलन को संबोधित किया।
मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को भी दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन- प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को भी आज हरी झंडी भी दिखाई है। विदेश मंत्रालय की प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत चलाई गई यह विशेष पर्यटक ट्रेन प्रवासी भारतीयों को पूरे भारत में पर्यटन और धार्मिक रुचि के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करवाएगी। यह राजधानी दल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चली है और इसका तीन हफ्ते का टूर रहेगा।
राष्ट्रपति समापन सत्र में करेंगी शिरकत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मेलन के समापन सत्र में शुक्रवार यानि 10 जनवरी को शिरकत करेंगी और प्रवासी भारतीयों को वह पुरस्कार प्रदान करेंगी। विदेश मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार चटर्जी के अनुसार भारतीय प्रवासियों की कुल संख्या 35.4 मिलियन है। भारतीय मूल के सबसे ज्यादा 2 मिलियन लोग अमेरिका में रहते हैं। वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सबसे अधिक 3.5 मिलियन एनआरआई निवास करते हैं।
ये भी पढ़ें : Andhra Pradesh: तिरुपति में भगदड़ में 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख