आज समाज डिजिटल, PM Modi in Veer Bal Diwas : देश में आज ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर ‘ऐतिहासिक’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि PMO ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी लगभग 300 बाल कीर्तनियों द्वारा किए जाने वाले शबद कीर्तन में शामिल होंगे और लगभग 3,000 बच्चों द्वारा किए जाने वाले ‘मार्च-पास्ट’ को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएमओ ने बताया है कि सरकार के इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों और विशेष रूप से छोटे बच्चों को सिखों के अंतिम गुरु गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के अनुकरणीय साहस के बारे में बताना है।
सिखों के अंतिम गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के अनुकरणीय साहस की कहानी से बच्चों को रू-ब-रू कराने के लिए पूरे देश में संवादात्मक और सहभागी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। देशभर के स्कूल और कॉलेज में निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी ने इसी साल घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका में गैस टैंकर में लगी आग, 20 लोगों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर
ये भी पढ़ें : रूसी राष्ट्रपति पुतिन जल्द युद्ध खत्म करना चाहते हैं… जानिए पत्रकारों के सवाल में क्या दिए जवा
ये भी पढ़ें : अप्रवासियों की संख्या को दोगुना करने के लिए फिनलैंड ने बनाई ये योजना