PM Modi In USA: बाइडेन संग मीटिंग में प्रधानमंत्री जिस कार में दिखे, भारत में नहीं हैं इस ब्रांड की गाड़ियां

0
21
PM Modi In USA: बाइडेन संग मीटिंग में प्रधानमंत्री जिस कार में दिखे, भारत में नहीं हैं इस ब्रांड की गाड़ियां
PM Modi In USA: बाइडेन संग मीटिंग में प्रधानमंत्री जिस कार में दिखे, भारत में नहीं हैं इस ब्रांड की गाड़ियां

PM Modi America Visit, (आज समाज), वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के पहले दिन शनिवार को डेलावेयर में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक महत्वपूर्ण दिपक्षीय बैठक की। इस मीटिंग में भाग लेने के लिए मोदी जिस कार में दिखे उस ब्रांड की गाड़ियां भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं हैं।

यह भी पढ़ें :  PM Modi Gift To Jil Biden: जानें पश्मीना शॉल की खासियत, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

एक-दूसरे के साथ गले भी मिले मोदी-बाइडेन

जिस कार में बैठकर पीएम मोदी जो बाइडेन से मुलाकात करने पहुंचे, वो शेवरलेट कंपनी की कार थी। प्रधानमंत्री मोदी को इस कार से उतरते देखा जा सकता है। कार से उतरकर वह अमेरिकी राष्ट्रपति से मिले। दोनों नेताओं ने सबसे पहले हाथ मिलाया और बाद में वे एक-दूसरे के साथ गले भी मिले।

यह भी पढ़ें :  PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को भेंट की पश्मीना शॉल, यूएस प्रेजिडेंट को दिया चांदी का ट्रेन मॉडल

बता दें कि इंडियन मार्केट में शेवरलेट (Chevrolet)  कंपनी की कारें पहले बिकती थीं, लेकिन ये कार निर्माता कंपनी 2017 के आखिरी माह दिसंबर में ही भारत से अपना कामकाज समेटकर जा चुकी है। कंपनी 9 वर्ष पहले ही भारत से अपना कारोबार समेट चुकी है। 2017 तक भारत में इसके कई मॉडल शामिल थे।

भारत में बिकने के लिए आ चुके हैं कई मॉडल

भारत में शेवरलेट (Chevrolet)  Aveo पेट्रोल वेरिएंट में शामिल थी और इसकी कीमत 7.43 लाख रुपए थी। वहीं इससे सस्ती कीमत में शेवरलेट Aveo U-VA भी भारत में बिकने के लिए आ चुकी है। इसकी कीमत 4.98 लाख रुपए थी। Chevrolet Captiva 2008 से 2012 तक इंडियन मार्केट में रही और इस कार की कीमत 20.61 लाख रुपए रखी गई थी। इसके अलावा शेवरलेट के जैसे Enjoy, Forester और Cruze जैसे और भी कई मॉडल भारतीय बाजार में बिकने के लिए आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें :  Quad Instructions: पाकिस्तान और चीन आतंकवाद को बढ़ावा देने आएं बाज