• ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका पहुंचे हैं पीएम मोदी

PM America Visit, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाशिंगटन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड के साथ बैठक की। मोदी और गबार्ड ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया। इस दौरान दोनों के बीच भारत-अमेरिका दोस्ती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे।

ये भी पढ़ें : Donald Trump के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गबार्ड ने बुधवार को ली थी खुफिया निदेशक के तौर पर शपथ

तुलसी गबार्ड द्वारा अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद मोदी की उनके साथ बैठक हुई। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में बताया कि उन्होंने वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक से मुलाकात की और उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने गबार्ड के साथ भारत-यूएसए मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।

नवंबर 2024 से मोदी-ट्रंप के बीच फोन पर दो बार हुई है बात

नवंबर 2024 से अब तक पीएम मोदी और ट्रंप दो बार फोन पर बात कर चुके हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। यात्रा के दौरान जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भी मुलाकात की और जनवरी 2025 में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया।

ये भी पढ़ें : PM Modi ने 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को किया संबोधित, दिया निवेश का न्योता

फ्रांस के 3 दिवसीय दौरे के बाद अमेरिका पहुंचे हैं पीएम

फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन के बाद पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे। फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने मंगलवार (स्थानीय समय) को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की। गौरतलब है कि भारत और अमेरिका ने 2005 में “रणनीतिक साझेदारी” शुरू की थी। फरवरी 2020 में ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ा दिया गया था।

ये भी पढ़ें : PM Modi के स्वागत में प्रवासी भारतीयों ने लगाए भारत माता की जय, मोदी-मोदी के नारे