Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In Telengana And Andhra, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दौरे पर थे। तेलंगाना के करीमनगर और वारंगल में उन्होंने चुनावी रैलियों को संबोधित किया। वहीं आंध्र प्रदेश के राजमपेट में पीएम ने चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस व उसके नेतृत्व वाले ‘इंडी’ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही रैलियों में उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। बता दें कि दोनों तेलुगु राज्यों (तेलंगाना और आंध्र प्रदेश) में 13 मई को चौथे चरण का मतदान होना है।

बड़ा सवाल, चुनाव घोषित होते ही ‘शहजादे’ ने गाली देना बंद किया

पीएम ने करीमनगर की रैली से पहले वहां राजा राजेश्वरी स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाया। मोदी ने आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों से सुबह उठते ही अंबानी और अडाणी के नाम की माला जपने वाले कांग्रेस के ‘शहजादे’ (राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए) ने उनसे (अंबानी-अडाणी) कितना माल उठाया है जो लोकसभा चुनाव घोषित होते ही उन्होंने मुझे ‘गाली देना’ बंद कर दी। प्रधानमंत्री ने कहा, जरूर ‘दाल में कुछ काला’ है। जरूर कोई न कोई चोरी का माल टेम्पो भर-भर के ‘आपने पाया है,’ देश को उन्हें इसका जवाब देना पड़ेगा।

जनता के आशीर्वाद से बीजेपी और एनडीए जीत की ओर बढ़ रहे

बता दें कि कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलने के लिए पीएम मोदी पर देश के बड़े व्यवसायी गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी सहित शीर्ष पांच उद्योगपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाती रही है। मोदी ने यह भी दावा किया कि देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद कांग्रेस और उसके ‘इंडी’ गठबंधन के घटक दलों का तीसरा ‘फ्यूज’ भी उड़ गया है। उन्होंने कहा कि मतदान के चार चरण शेष हैं और जनता के आशीर्वाद से बीजेपी और एनडीए जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति पर निशाना

कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ‘राष्ट्र प्रथम’ के सिद्धांत में यकीन करती है जबकि कांग्रेस और बीआरएस के लिए ‘परिवार प्रथम’ है। पीएम मोदी ने आंध्र के राजमपेट में रैली के दौरान कहा कि यहां के लोगों ने बहुत उम्मीदों के साथ वाईएसआरसीपी सरकार बनाई लेकिन उन्होंने राज्य की जनता को धोखा दिया। वाईएसआरसीपी ने यहां गरीबों का नहीं बल्कि माफिया का विकास किया। मोदी ने कहा, मैं यहां इन सभी माफियाओं से कहना चाहता हूं कि, वाईएसआरसीपी सरकार के जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और एनडीए इन माफियाओं का उचित इलाज करेगा।

हमारी अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद किया

मोदी ने कांग्रेस को समस्यायों की जननी बताया। उन्होंने कहा, हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा है, लेकिन कांग्रेस ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया। इस विपक्षी पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। साथ ही कृषि व कपड़ा क्षेत्रों को इसने नुकसान पहुंचाया।

कांग्रेस-बीआरएस एक ही सिक्के के दो पहलू

पीएम ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस पूरी तरह से ‘परिवार द्वारा, परिवार का और परिवार के लिए’ हैं। ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बीजेपी ‘नेशन फर्स्ट’ सिद्धांत में विश्वास करती है, लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में ‘फैमिली फर्स्ट’ सिद्धांत पर काम करते हैं। कांग्रेस और बीआरएस को एक साथ बांधने वाला एकमात्र ‘गोंद’ भ्रष्टाचार है।

लोगों के एक वोट ने भारत को रक्षा निर्यातक बनाया

पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि तेलंगाना के लोगों ने भी बीते 10 साल में मेरा काम देखा है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा, आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। साथ ही जनता के वोट की बदौलत ही जम्मू-कश्मीर से हम अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में कामयाब हुए हैं। लोगों के एक वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook