PM Modi In Srinagar: जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए कांग्रेस-नेकां पीडीपी जिम्मेदार

0
37
PM Modi In Srinagar जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए पीडीपी व कांग्रेस-नेकां जिम्मेदार
PM Modi In Srinagar : जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए पीडीपी व कांग्रेस-नेकां जिम्मेदार

JK Assembly Elections, (आज समाज), श्रीनगर: प्रधानमंत्री अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के तहत श्रीनगर पहुंच गए हैं और वह चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। दोपहर बाद वह जम्मू के कटड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा करने से पहले पीएम माता वैष्णो देवी के दर्शन का भी कार्यक्रम है। साथ ही वह वहां रोड शो भी निकाल सकते हैं।

दूसरे चरण में मतदान के सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए

पीएम मोदी ने अपने दौरे के पहले पड़ाव में श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनसभा के दौरान पहले चरण में हुए बंपर मतदान पर खुशी जताई और लोगों का आह्वान किया कि दूसरे चरण में 25 सितंबर को सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, जम्मू-कश्मीर को हम राज्य का दर्जा दिलाएंगे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीडीपी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इस दौरान खीर भवानी,जेष्टा माता, हजरतबल और शंकराचार्य का भी जिक्र किया।

युवाओं के हाथों में आज पत्थर के बजाय किताबें और पैन

प्रधानमंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर में अब पहले के बजाय शांति है। अब युवाओं के हाथों पत्थर के बजाय किताबें और पैन हैं। घाटी में पर्यटक बढ़ रहा है। तीन दशकों के बाद यहां मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, पर्यटन बढ़ रहा है। जेएंडके में पहले हर कोई आतंकवाद की दहशत में बाहर निकलने से डरता था। आज यहां ढाबा व टैक्सी चलाने वाला भी शांतिपूर्ण महौल में अपनी आजीविका कमा रहा है। यह सब जम्मू-कश्मीर के लोगों की बदौलत संभव हुआ है।

तीन खानदानों के कारण आगे नहीं बढ़ सके घाटी के युवा

पीएम ने नेकां, कांग्रेस व पीडीपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन तीन खानदानों ने अपनी सियासी दुकान चलाने के मकसद से कई दशकों तक जम्मू-कश्मीर में नफरत का सामान बेचा है। यही तीनों खानदान हैं जिनकी वजह से कश्मीर का युवा आगे नहीं बढ़ सका।

भारी संख्या में वोटिंग खुशी की बात

पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग हम सभी के लिए खुशी की बात है। भारी संख्या में मतदान के लिए लोगों का बाहर निकलना इस बात का गवाह है कि जेएंडके में दहशतगर्दी खत्म हुई है इसी की बदौलत लोग बिना किसी भय के घरों से बाहर निकले। दुनिया यह देख रही है कि जम्मू-कश्मीर के लोग किस तरह भारत के लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं। ये नया इतिहास बना है।

कुर्सी पर कब्जा कर फिर लूटना चाहते हैं तीन खानदान

प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस, नेकां और पीडीपी के लोग दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बौखलाए हुए हैं। ये किसी तरह कुर्सी पर कब्जा जमाकर कश्मीर के लोगों को फिर लूटना चाहते हैं। ये लोग इसे अपना पैदायशी हक मानते हैं। इनका मुख्य एजेंडी घाटी के लोगों को उनके जायज हक से वंचित रखना है। इन्होंने जम्मू-कश्मीर को केवल डर और अराजकता ही आज तक दी है, लेकिन अब यहां कोई इनके अधीन रहने वाला नहीं है।

कांग्रेस, नेकां और पीडीपी के खिलाफ जेएंडके के युवा

जिन युवाओं की कांग्रेस, नेकां और पीडीपी के लोगों ने तरक्की नहीं होने दी वे अब इनके खिलाफ मैदान में उतर आए हैं। आज जम्मू-कश्मीर का जो युवा 20-25 साल का है, उनमें से कई पढ़ाई-लिखाई से वंचित रह गए हैं। इसी तरह कई ऐसे हैं, जिन्हें 10वीं-12वीं या कॉलेज तक पहुंचने में देश के बाकी बच्चों से अधिक वर्ष लगे हैं। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि कांग्रेस, नेकां और पीडीपी के तीन खानदान पूरी तरह यहां विफल हुए हैं।

साजिश करने वाली हर ताकत को हराना मेरा वादा

प्रधानमंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद और दहशतगर्दी से मुक्त करवाना। यहां के नौजवानों को यहीं पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करना और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना ही मोदी का इरादा है और वादा है। उन्होंने कहा, कश्मीर में आतंकवाद के चलते बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ा जो यह दुर्भाग्यपूर्ण था।

आज तीनों खानदानों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं

मोदी ने बताया कि आज, हमने 50,000 बच्चों की स्कूल वापसी सुनिश्चित की है। इसके अलावा हमने 15,000 स्कूलों में प्री-प्राइमरी क्लास शुरू की हैं, जिससे 1.5 लाख से ज्यादा बच्चे लाभान्वित हुए हैं। लगभग 250 स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों में अपग्रेड भी किया जा रहा है। पीएम ने कहा, आज तीन खानदानों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है।

यह भी पढ़ें : JP Nadda: पीएम मोदी को खरगे के लेटर पर बीजेपी अध्यक्ष का पलटवार, राहुल और अपने अन्य नेताओं की करतूतें क्या भूल गए

यह भी पढ़ें : Pakistan Defence Minister: ख्वाजा आसिफ ने अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली के लिए कांग्रेस-नेकां गठबंधन को पाकिस्तान के साथ बताया