Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In Sikar, जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर थे और इस दौरान शेखावटी इलाके में उन्होंने बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत की। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस में लाल डायरी को लेकर उठे विवाद पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कितनी ही ताकत लगा लें, लेकिन लाल डायरी आगामी चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है। पीएम ने कहा कि ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं की बोलती बंद हो रही है।

  • ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं की बोलती बंद

गहलोत सरकार पर हमला

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर केवल लूट की दुकान चलाई हैै और उसकी झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है, राजस्थान की ‘लाल डायरी’। इसमें कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। पीएम ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब 10 वर्ष में राजस्थान में टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में केवल एक लाख करोड़ रुपए ही दिए गए थे, लेकिन बीते 9 साल में बीजेपी सरकार ने टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में राजस्थान में चार लाख करोड़ रुपए से अधिक पहुंचाए हैं, लेकिन पैसे कहां जा रहे कुछ पता नहीं।

विपक्षी दलों पर भी निशाना,  क्विट ‘इंडिया’ का नारा दिया

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए क्विट इंडिया का नारा भी दिया। उन्होंने इसको लेकर विपक्षी गठबंधन के नाम ‘इंडिया’ पर कहा, जैसे आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के लिए ‘क्विट इंडिया’ का नारा दिया था, उसी तरह समृद्ध भारत बनाने के लिए आज का नारा है- भ्रष्टाचार छोड़ो ‘इंडिया’, परिवारवाद छोड़ो ‘इंडिया’, तुष्टिकरण छोड़ो ‘इंडिया’। मोदी ने कहा कि पहले के जमाने में, कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाए तो तुरंत कंपनी वाले नया बोर्ड लगाकर अपना काम शुरू कर देते थें।

फ्रॉड कंपनियों की नकल कर रही कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की जमात

कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की जमात भी ऐसी ही फ्रॉड कंपनियों की नकल कर रही है। विपक्षी गठबंधन ने यूपीए से नाम बदलकर ‘इंडिया’ यही सोचकर कर किया है। इन्होंने इसलिए नाम बदला ताकि ये कर्ज माफी के नाम पर किसानों से विश्वासघात छिपा सकें और आतंकवाद के आगे घुटने टेकने की बात छिपा सकें। राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा, राज्य में कब और कहां पत्थर चल जाएं, कब कर्फ्यू लग जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। राजस्थान अपनी बहन-बेटियों के साथ अत्याचार नहीं सह सकता। यहां छोटी बच्चियों से लेकर स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर यहां सुरक्षित नहीं हैं।

लाल डायरी में एआईसीसी को पैसे भेजने का हिसाब : गुढ़ा

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का कहना है कि लाल डायरी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को प्रतिमाह भेजे जाने वाले पैसों का हिसाब है। उन्होंने कहा है कि यह पैसा सीएम गहलोत अपने विश्वस्त राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के माध्यम से दिल्ली भेजते थे। राठौड़ के जयपुर स्थित सोमदत्त अपार्टमेंट से लाल डायरी लाने वाले गुढ़ा ने कहा कि कांग्रेस के किस राष्ट्रीय नेता को कितना पैसा दिया गया, यह बात भी डायरी में लिखी हुई है। यह पैसा प्रतिमाह उन नेताओं को दिया जाता था, जो दिल्ली में गहलोत के लिए लॉबिंग करते थे, जिन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की बगावत के समय सोनिया गांधी और राहुल गांधी के समक्ष लॉबिंग करके गहलोत की कुर्सी बचाई थी।

सीएम गहलोत के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की

पीएम मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जल्द ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत कुछ समय से बीमार हैं और उनके पैर में चोट लगी है। उन्हें आज कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह नहीं आ सके। मोदी ने कहा, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले राजनीति भी खूब हुई। गहलोत ने आरोप लगाया कि पीएमओ ने इस कार्यक्रम से उनके भाषण का समय हटा दिया। इसके बाद पीएमओ ने सफाई दी कि पीएम के दो कार्यक्रम थे और उनमें से एक में से सीएम वीडियो कांफ्र्रेंसिंग से जुड़ना चाहते थे, जो मुमकिन नहीं था।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook