Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In Rajasthan, जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर थे। उन्होंने चूरू में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर करारा हमला बोला। साथ ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ पर भी जमकर निशाना साधा। इसके अलावा पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। उन्होंने राम मंदिर, विकसित भारत के लिए सरकार की तैयारी का भी जिक्र किया। इंडी में शामिल विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, जब इन परिवारवादी भ्रष्टाचारियों की लूट का हिसाब हो रहा है तो ये सब एक हो गए हैं। उन्होंने कहा, मैं इन भ्रष्टाचारियों से कहना चाहता हूं कि कितना भी झूठ फैला लो यह मोदी डरने वाला नहीं है। ऐसे कारनामे करने वालों पर कानून का शिकंजा जारी रहेगा।
भ्रष्टाचारियों की एक लाख करोड़ की संपत्ति जब्त
पीएम ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब तक भ्रष्टाचारियों की एक लाख करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुका है और आगे भी ऐसे लोगों पर नकेल कसनी जारी रहेगी। राम मंदिर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश जब भव्य राम मंदिर का जश्न मना रहा था, समय कांग्रेस खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी। देश ने कांग्रेस के पापों की हमेशा कीमत चुकाई है। उन्होंने कहा, मुझे अभी पत्रकार बता रहे थे कि कांग्रेस ने एक एडवाइजरी जारी की है कि अयोध्या या राम मंदिर की चर्चा अगर कहीं हो रही हो ते मुंह पर ताला लगा देना, कुछ बोलना ही मत। बोलना पड़ गया तो पता नहीं कब राम-राम हो जाए।
बीजेपी ने देश को दलित राष्ट्रपति दिए
पीएम ने कहा, यही कांग्रेस है जिसने बाबा अंबेडकर को दशकों तक भारत रत्न नहीं लेने दिया। बीजेपी ने देश को दलित राष्ट्रपति दिए। मोदी ने कहा, राजस्थान में करीब 50 लाख घरों में पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार हमारी इस योजना में भी भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं छोड़ती थी। अब उन कमियों को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। राजस्थान के साढ़े 4 करोड़ जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है। जीवन के हर पड़ाव पर बीजेपी की सरकार गरीब के साथ खड़ी है। जो काम इतने दशक में नहीं हुए वह काम हमने 10 साल में करके दिखाए।
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म हो गया
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म हो गया। तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है। पीएम ने कहा, आज पूरा देश विकसित भारत के लिए काम कर रहा है और इसमें राजस्थान की बहुत बड़ी भूमिका है। बीते 10 साल में मोदी ने देश में जो काम किए हैं, उन्होंने दुनिया में विकसित भारत की नींव तैयार कर दी है। दुनिया यह देखकर हैरान है। पिछले 10 साल में आपने देश को बदलते देखा है। 10 साल पहले देश खस्ताहालत में था। कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटालों और लूट के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। भारत की साख गिरती जा रही थी। देशवासी छोटी-छोटी जरूरत के लिए जूझ रहे थे।
चूरू ने भी बता दिया है कि चार जून 400 पार
करोड़ों गरीबों के सर पर छत नहीं थी। पीने का पानी उपलब्ध नहीं था। गांव अंधेरे में ढूबे थे। लाखों करोड़ की लूट से सरकारी खजाना खाली ही रहता था। आप सबने यह मान लिया था कि देश का कुछ हो ही नहीं सकता। इसी हताशा और निराशा में 2014 में आपने गरीब के इस बेटे को अपनी सेवा का मौका दिया। रैली में उमड़े जनसैलाब को देखकर पीएम मोदी ने कहा, आज चूरू ने भी बता दिया है कि चार जून 400 पार। बता दें कि 19 अप्रैल को प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है।
मेरे लिए मेरा भारत, मेरा परिवार
प्रधानमंत्री ने कहा कि हताशा-निराश मोदी के पास भी नहीं फटक सकती। उन्होंने कहा, मैंने तय किया कि हालात बदलने ही होंगे। मेरे लिए तो मेरा भारत, मेरा परिवार है। हमने ईमानदारी से काम किया। कोरोना जैस इतना बड़ा संकट आया। दुनिया सोच रही थी कि भारत तो बर्बाद हो जाएगा और दुनिया को भी बर्बाद कर देगा, लेकिन हमने इस संकट में देश को दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया।
हम घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र लाते हैं
पीएम मोदी ने कहा, भरतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जो कहती है वह जरूर पूरा करती है। उन्होंने कहा, दूसरी पार्टियों की तरह हमारी पार्टी घोषणा पत्र जारी नहीं करती, हम तो संकल्प पत्र लाते हैं। मोदी ने सभा में मौजूद लोगों से कहा, आपसे जो वादा किया था उसे पूरा करने के लिए हमने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। हमने 10 साल में करोड़ों लोगों को पक्के आवास दिए हैं। मुझे खुशी इस बात की है कि हमने जो पक्के घर दिए हैं उनमें अधिकतर मकान माताओं और बेटियों के नाम पर हैं।
यह भी पढ़ें: