पानीपत से बीमा सखी योजना का करेंगे शुभारंभ
3100 महिलाएं एक पीले और लाल दुपट्टे ओढ़कर निकालेंगी शोभायात्रा
Panipat News (आज समाज) पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत में आएंगे। पीएम मोदी पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरूआत करेंगे। कार्यक्रम सेक्टर 13-17 के ग्राउंड में होगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सेक्टर 13-17 के ग्राउंड में एक बड़ा पंडाल लगाया गया है। जिसमें 32 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई। पीएम के पानीपत आगमन को लेकर शहर की बढ़ा दी गई है। जाम की स्थिति से निपटने के लिए रूट डायवर्ट किए गए है। स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। 13 जिलों के एसपी, 40 डीएसपी और करीब साढ़े 3 हजार पुलिस के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। 58 नाके लगाए गए हैं। पंडाल के एंट्री गेट पर 42 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। इससे पहले नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2015 को पानीपत आए थे। जहां से उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कैंपेन की शुरूआत की थी। पीएम के स्वागत के लिए धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं एवं संकीर्तन मंडल की 3100 महिलाएं मंगलाचरण गीत गाएंगी। भाजपा के जिला प्रवक्ता वेद पराशर ने बताया कि महिलाएं यमुना एन्क्लेव के कम्युनिटी सेंटर में इकट्ठा होंगी। यहां से एक पीले और लाल दुपट्टे ओढ़कर शोभायात्रा निकालेंगी।
करनाल की बागवानी यूनिवर्सिटी का नींव पत्थर रखेंगे
इस कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी, करनाल के मुख्य परिसर का नींव पत्थर भी रखेंगे। यह मुख्य परिसर 495 एकड़ में फैला हुआ है। इसके अलावा इसमें 6 रीजनल अनुसंधान केंद्र भी खोले जाएंगे। जिन पर 700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी। इस यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की पढ़ाई के लिए एक यूनिवर्सिटी के अलावा बागवानी विषय वाले 5 स्कूल भी होंगे।
ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ