Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In Northeast, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम और अरुणाचल के दौरे पर हैं। वह आज सुबह 5 बजे असम के काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे और वहां उन्होंने टाइगर, हाथी व जीप सफारी भी की। पीएम शुक्रवार शाम को असम के तेजपुर पहुंचे और रात्रि विश्राम के लिए वह काजीरंगा में रुके थे। नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो काजीरंगा में रात्रि विश्राम के बाद जंगल सफारी पहुंचे।

  • अरुणाचल में करेंगे सेला सुरंग का उद्घाटन

2 घंटे काजीरंगा नेशनल पार्क में रहे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री के बीते कल तेजपुर पहुंचने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी अगवानी की। रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह पीएम ने काजीरंगा का भ्रमण किया। प्रधानमंत्री के काजीरंगा पहुंचने से पहले सभी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक काजीरंगा नेशनल पार्क में रहे। अरुणाचल में प्रधानमंत्री 825 करोड़ में बनी सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे। यह सुरंग अरुणाचल के तवांग को असम के तेजपुर से जोड़ेगी।

मुगलों को हराने वाले जनरल बोरफुकन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

पीएम मोदी ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की और उसके बाद उसी रेंज के अंदर जीप सफारी की। पीएम के साथ पार्क निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे। मोदी इसके बाद असम के अहोम साम्राज्य की शाही सेना के प्रसिद्ध जनरल लाचित बोरफुकन की भव्य प्रतिमा ‘स्टैच्यू आफ वेलोर’ का अनावरण करेंगे, जिन्होंने मुगलों को हराया था।

इस परियोजना में बोरफुकन और ताई-अहोम संग्रहालय व 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले सभागार का निर्माण भी शामिल था। इस पहल का उद्देश्य बोरफुकन की बहादुरी को याद करना और उनकी विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने और रोजगार की संभावनाएं पैदा होने की उम्मीद है।

जोरहाट में करेंगे 18,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

प्रधानमंत्री जोरहाट जिले के मेलेंग मेटेली पोथार में स्वास्थ्य, तेल और गैस, रेल और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने वाली लगभग 18,000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यहां वह एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल (पीएम-डिवाइन) योजना के तहत शिवसागर में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और गुवाहाटी में एक हेमाटो-लिम्फोइड केंद्र सहित परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

वह डिगबोई रिफाइनरी की क्षमता 0.65 से 1 एमएमटीपीए (मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष) तक विस्तार सहित तेल और गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही कैटेलिटिक रिफॉर्मिंग यूनिट (सीआरयू) की स्थापना के साथ गुवाहाटी रिफाइनरी विस्तार और बेतकुची (गुवाहाटी) टर्मिनल पर सुविधाओं में बढ़ोतरी की सौगात भी देंगे।

शुक्रवार को 23 कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय कंटेंट क्रिएटर्स अवॉर्ड कार्यक्रम में 23 कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया। राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित ‘भारत मंडपम’ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने युवाओं की क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, युवाओं और उनकी क्रिएटिविटी को सम्मान देने के लिए पहली बार कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीएम ने कहा, यह नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook