Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In MP, भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में हुए मतदान के तहत गुजरात के अहमदाबाद में वोट डाला। इसके बाद वह मध्यप्रदेश पहुंचे और यहां खरगोन जिले व धार में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। पीएम ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में सुबह मतदान करने के बाद लोगों से रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग की अपील की।

‘नर्मदे हर के साथ’ भाषण की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने खरगोन में ‘नर्मदे हर के साथ’ भाषण की शुरुआत की। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि देश आज इतिहास के एक अहम मोड़ पर खड़ा है और अब आपको तय करना है कि भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य चलेगा। पीएम ने जनता से कहा, इस चुनाव में आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा। आपका एक वोट आपकी कमाई बढ़ाएगा। युवाओं के रोजगार के अवसर बनाएगा। मजबूत भारत बनाएगा, इसलिए मैं हिंदुस्तान के कोन-कोने में जाकर देशवासियों से आशीर्वाद मांग रहा हूं।

अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे ‘इंडी’ गठबंधन वाले

दूसरी तरफ यह ‘इंडी’ गठबंधन वाले किस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। ये लोग सिर्फ अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। ये अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंपकर जाने के मकसद से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम ने कहा, इंडी से जुड़ी पार्टियों के नेताओं को देश की जनता के सुख-दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता। पीएम ने धार में कहा, कांग्रेस, बाबा साहेब से नफरत करती है और इसी नफरत में अब विपक्षी पार्टी ने एक और चाल चली है। वह चाहती है कि संविधान बनाने का श्रेय बाबा साहेब को न मिले। कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहेब का योगदान तो कम था, संविधान बनाने में नेहरू जी ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी।

कांग्रेसियों ने किया मोदी के खिलाफ ‘वोट जिहाद करो’ का ऐलान

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जिहाद की धमकी दे रहे हैं और यहां के कांग्रेस के लोगों ने भी घोषणा कर दी है कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। यानी मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगों को एक जुट होकर वोट डालने को कहा जा रहा है। सोचिए कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है। इनके इरादे कितने भयानक है, इनकी साजिश कितनी खतरनाक है, इसे समझने के लिए उन लोगों की बातें समझना होगी, जो 20-20 और 25-25 साल से कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेता रहे हैं और अब कांग्रेस छोड़कर खुली हवा में सांस लेते हैं।

विपक्ष पूरी तरह खत्म होने की कगार पर

मोदी ने धार में कहा कि इस चुनाव में विपक्ष पूरी तरह खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। उनके पास कोई एजेंडा नहीं है और इसी वजह से जनता ने उनको नकार दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, चार जून को अब एक महीना भी नहीं बचा है। तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है। पहले चरण में विपक्ष पस्त पड़ गया था, दूसरे चरण में विपक्ष ध्वस्त हो गया था और तीसरे चरण के बाद जो थोड़े-थोड़े तारे दिखते हैं वो भी मंगलवार को अस्त गए, क्योंकि पूरे देश ने तय कर लिया है कि फिर एक बार मोदी की सरकार।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook