PM Modi Maharashtra Visit, (आज समाज), मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। वर्धा में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है। यह वो पार्टी है जिसे अर्बन नक्सल और टुकड़े-टुकड़े गैंग चला रहे हैं।
15 अगस्त 2023 को की थी विश्वकर्मा योजना की घोषणा
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) का एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वर्धा पहुंचे थे।महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी उट देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। गौरतलब है कि पीएम मोदी 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने भाषण में विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। इसके एक माह बाद 17 सितंबर को योजना शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य सरकार द्वारा छोटे कामगारों व कौशल वाले लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाना है। इस योजना से 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को लाभ हो रहा है। इसके लिए 13 हजार करोड़ का फंड बनाया गया।
लाभार्थियों को आनलाइन स्किल प्रमाण पत्र व लोन दिए
प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा योजना के एक लाख लाभार्थियों को आनलाइन स्किल प्रमाण पत्र भी वितरित किए। साथ ही 75 हजार लाभार्थियों को लोन दिए। उन्होंने इस दौरान आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र योजना की भी शुरुआत की। इस स्कीम के जरिए 15 से 45 साल के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। महाराष्ट्र में लगभग 1.5 लाख युवाओं को हर वर्ष फ्री कौशल विकास प्रशिक्षण मिलेगा।
राहुल ने अमेरिका में कही आरक्षण खत्म करने की बात
प्रधानमंत्री ने रैली में कांग्रेस नेताओं के विदेश में दिए गए भाषणों में ‘भारत विरोधी एजेंडे’ का भी जिक्र किया। उन्होंने हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम नहीं लिया। बता दें कि हाल ही में अपने अमेरिका दौरे के दौरान राहुल ने वहां अपने देश में आरक्षण खत्म करने की बात कही थी। उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस को सत्तारूढ़ एनडीए की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
विदेशी धरती से एजेंडे चलाते हैं कांग्रेसी
पीएम ने कहा, देश की सबसे भ्रष्ट और बेईमान पार्टी आज कांग्रेस है। इसके साथ ही कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। ये लोग विदेशी धरती से एजेंडे चलाते हैं। दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली पर पाकिस्तान और कांगे्रस व नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) गठबंधन एकमत हैं। बता दें जम्मू-कश्मीर में इन विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और कांगे्रस-नेकां ने गठबंधन किया है।
कांगे्रस ने हमेशा एससी/एसटी को दबाकर रखा
महाराष्ट्र में दशकों तक कांग्रेस और उसके बाद में महा विकास अघाड़ी सरकार ने कपास को महाराष्ट्र के किसानों की ताकत बनाने के बजाय उन्हें बदहाली में पहुंचाया। इन लोगों ने किसानों के नाम पर सियासत की और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे रहे। 2014 में जब देवेंद्र फडणवीस सरकार बनी तो अमरावती में टेक्सटाइल पार्क का कार्य शुरू हुआ।
पीएम रैली में अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि पहले की सरकारों में कामगारों के हुनर की कोई वैल्यू नहीं थी। कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने हमेशा एससी/एसटी को दबाकर रखा। विपक्षी पार्टी ने उन्हें न कभी खुलकर अपनी समस्या बताने का मौका दिया न उन्हें आगे बढ़ने दिया। पीएम ने कहा, हमारी सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरू की, स्किल मंत्रालय बनाया। उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत एक साल में 8 लाख लोगों को स्किल ट्रेनिंग दी गई है।
गुणेश पूजा से भी नफरत करने लगी आज की कांगे्रस
प्रधानमंत्री ने कहा, जिस पार्टी के अंदर हमारी आस्था और संस्कृति का थोड़ा भी सम्मान होगा, वह कभी गणपति पूजा का विरोध नहीं करेगी। लेकिन आज की कांग्रेस गुणेश पूजा से भी नफरत करने लगी है। उन्होंने कहा, मैं गणेश पूजन कार्यक्रम में चला गया, तो कांग्रेस का तुष्टिकरण का भूत जाग गया। कांग्रेस के लोग मेरे सीजेआई के घर पूजन में शामिल होने का विरोध करने लगे। दरअसल पीएम मोदी हाल ही में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में शामिल हुए जिसका विपक्ष ने विरोध किया था।
यह भी पढ़ें : Quad Summit: प्रधानमंत्री कल से अमेरिका के दौरे पर, मिलने के लिए उत्सुक बच्चे और बुजुर्ग