PM Modi in Maharashtra: राष्ट्र प्रथम की भावना भारत की बड़ी ताकत

0
94
PM Modi in Maharashtra: राष्ट्र प्रथम की भावना भारत की बड़ी ताकत
PM Modi in Maharashtra: राष्ट्र प्रथम की भावना भारत की बड़ी ताकत

Maharashtra Assembly Elections-2024, (आज समाज), मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी महाराष्टÑ के दौरे पर हैं। प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने अकोला में रैली की और कांग्रेस के साथ ही राज्य के अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम के निशाने पर मुख्य तौर पर कांग्रेस रही और उन्होंने तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल को कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बताया।

महाअघाड़ी पर भी कड़ा प्रहार

उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना व महाअघाड़ी पर भी कड़ा प्रहार किया। रैली में प्रधानमंत्री ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया। साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं। प्रधानमंत्री ने कहा, महायुति के मेनिफेस्टो के बीच महाअघाड़ी वालों का घोटाला पत्र भी सामने आया है और पूरा देश जानता है महाअघाड़ी मतलब भ्रष्टाचारी, महाअघाड़ी मतलब पैसों की उगाही, महाअघाड़ी यानी हजारों करोड़ के घोटाले, महाअघाड़ी मतलब ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा, महाअघाड़ी यानी टोकन मनी।

दिया महाअघाड़ी की घटक कांग्रेस का उदाहरण

मोदी ने महाअघाड़ी की घटक कांग्रेस का एक उदाहरण देते हुए कहा, जहां भी कांग्रेस की सरकार बनती है वे प्रदेश कांग्रेस के शाही परिवार के एटीएम बन जाते हैं। जिस तरह इन दिनों तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल जैसे प्रदेश कांग्रेस के शाही परिवार के एटीएम बने हैं। पीएम ने कहा, लोग बता रहे हैं कि महाराष्ट्र में इलेक्शन के नाम पर इन दिनों कर्नाटक में वसूली दोगुना हो गई है। इन लोगों ने शराब के कारोबारियों से 700 करोड़ की वसूली करवाई है।

9 नवंबर की तारीख ऐतिहासिक

मोदी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, आज 9 नवंबर है और 9 नवंबर की तारीख ऐतिहासिक है। उन्होंने बताया कि आज के ही दिन 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर अपना फैसला दिया था। नौ नवंबर इसलिए भी याद रखी जाएगा, क्योंकि सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद देश में हर धर्म के लोगों ने बहुत संवेदनशीलता का परिचय दिया और राष्ट्र प्रथम की यही भावना भारत की सबसे बड़ी ताकत है।

विदर्भ का आशीर्वाद हमेशा रहा खास

प्रधानमंत्री ने रैली में मौजूद लोगों से यह भी कहा कि विदर्भ का आशीर्वाद उनके लिए हमेशा खास रहा है और अब एक बार फिर मैं विधानसभा चुनाव में महायुति के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 10 साल (2014- 2024) में बीजेपी को महाराष्ट्र ने लगातार खुले दिल से आशीर्वाद दिया है। पीएम ने कहा, बीजेपी के ऊपर महाराष्ट्र वासियों के विश्वास की वजह यहां के लोगों की देशभक्ति, राजनीतिक समझ और उनकी दूरदृष्टि है।

यह भी पढ़ें : Electoral Politics: चुनावी राजनीति के दंगल में नियमों और मूल्यों की तलाश

यह भी पढ़ें : Pollution Update: दिल्ली व उत्तर भारत के कई अन्य राज्यों में एक्यूआई 300 के पार