PM Modi In Maharashtra: हर खेत में, हर घर तक पानी पहुंचाना मेरे जीवन का लक्ष्य

0
94
PM Modi In Maharashtra
चुनावी रैली को सम्बोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In Maharashtra, मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मद्देनजर महाराष्ट्र के माढ़ा व धाराशिव में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। शाम को उन्होंने तेलंगाना के चिल्वर गांव में जनसभा की। माढ़ा में रैली के दौरान पीएम ने कांग्रेस व विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा और साथ ही देश के हर घर व हर खेत तक पानी पहुंचाने का वादा किया।

कांग्रेस किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचा पाई

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने कांग्रेस को 60 साल तक राज करने का मौका दिया और इन 60 वर्षों में दुनिया के कई देश पूरी तरह से बदल गए, लेकिन कांग्रेस किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचा पाई। पीएम ने कहा, 2014 में करीब 100 सिंचाई परियोजनाएं ऐसी थीं, जो कई दशकों से लटकी पड़ी थीं। इनमें से 26 परियोजनाएं महाराष्ट्र से थीं। उन्होंने रैली में मौजूदा लोगों से कहा, जरा सोचिए, कांग्रेस ने महाराष्ट्र के साथ कितना बड़ा धोखा किया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर पाई वो काम हमने 10 साल में करके दिखाया है। मोदी ने कहा, 2014 में सरकार बनने के बाद, मैंने पूरी शक्ति इन सिंचाई परियोजनाओं पर लगा दी और कांग्रेस की लटकाई 100 परियोजनाओं में से 63 हमने पूरी कींं।

कांग्रेस का पंजा जनता का पैसा लूटता था

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा, देश के हर खेत में और हर घर तक पानी पहुंचाना मेरे जीवन का बहुत बड़ा मिशन है। मैं यह करके रहूंगा। उन्होंने कहा, 15 साल पहले, एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे। तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे, लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। मोदी ने कहा, अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है। पीएम ने कहा, कांग्रेस का पंजा जनता का पैसा लूटता था। जिसके पास 400 सांसद थे, वो 250 लोगों को चुनाव भी नहीं लड़वा पा रही है।

फर्जी वीडियो चलाकर तकनीक का दुरुपयोग कर रहे विरोधी

धाराशिव में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, जो विरोधी बीजेपी सरकार का मुकाबला नहीं कर पा रहे, वे सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो चलाकर तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। मोदी ने कहा, अब उनकी हालत ऐसी है कि जब उनका झूठ काम नहीं कर रहा है, तो वे मेरे चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपनी मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बेच रहे हैं। झूठ की यह दुकान बंद होनी चाहिए।

दुनिया भर में बाजरे को लोकप्रिय बनाने पर जोर

पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार दुनिया भर में बाजरा को लोकप्रिय बनाने पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि बाजरा दुनियाभर में खाने की मेज तक पहुंचे। प्रधानमंत्री ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मेरे लिए जो राजकीय रात्रिभोज दिया था, उसके मेन्यू में भी बाजरा था।

कांग्रेस के एक्सरे से सावधान रहें देशवासी

प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से कहा कि आपको कांग्रेस के एक्सरे से सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे गली-गली घूमकर कह रहे हैं कि उनको मौका मिलेगा तो वो आपका एक्सरे निकालेंगे। आपके घर में पड़े सोने और संपत्ति का ये हिसाब लगाएंगे और इसके बाद इसे बांट देंगे। कांग्रेस वाले विरासत टैक्स की भी बात कर रहे हैं। कांग्रेस कहती है कि जो आप बचत करते हैं उस पर सरकार का भी हक होगा। ये मार्क्सवादियों और नक्सलवादियों की विचारधारा है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook