PM Modi In Jharkhand: चुनाव में रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा

0
154
PM Modi In Jharkhand: रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा
PM Modi In Jharkhand: रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा

PM Modi Jharkhand Visit, (आज समाज), रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच आज राज्य के देवघर और गोड्डा पहुंचे और उन्होंने वहां चुनावी सभाओं को संबोधित किया। रैलियों के दौरान उन्होंने कांग्रेस व राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सरकार पर निशाना साधा। साथ ही ‘गोगो दीदी योजना’ (Gogo Didi Scheme) का जिक्र किया।

मूलभूत चीजों को सुरक्षित रखने की गारंटी 

प्रधानमंत्री ने देवघर में कहा, इस बार के इलेक्शन में सबसे बड़ा और अहम मुद्दा है रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा और बीजेपी-एनडीए की सरकार ही यह कर पाएगी। मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से दावे के साथ कहा, मैं राज्य के सभी लोगों को आश्वस्त करता हूं कि एनडीए-बीजेपी की गवर्नमेंट संथाल व झारखंड की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा को प्राथमिकता देगी। हमारी सरकार इन मूलभूत चीजों को हर सूरत में सुरक्षित रखेगी।

घुसपैठियों को स्थायी निवासी बना रहे कांग्रेस-जेएमएम

पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और जेएएम की सरकार में मिलकर, जो भी लोग बाहर से घुसपैठ करके राज्य में आ रहे हैं, उन्हें यहां का स्थायी बनाया जो बड़ी गलती है। घुसपैठ करके अवैध तौर पर आए इन लोगों के लिए जेएमएम व कांग्रेस ने रातों-रात दस्तावेज तैयार करवाए हैं। इसी से प्रदेश के लोग अंदाजा लगा लें कि कांग्रेस और हेमंत सोरेन की जेएएम यहां क्या करना चाहती है। राज्य की हेमंत सरकार ने अदालत में झूठ कह दिया कि झारखंड में किसी तरह की कोई घुसपैठ नहीं हुई है।

हमने झारखंड का गठन किया, हम ही राज्य को संवारेंगे

पीएम मोदी ने दोहराया, बीजेपी-एनडीए का एक ही मंत्र है। वो यह कि हमने ही झारखंड का गठन किया है और हम ही राज्य को संवारेंगे। प्रधानमंत्री ने गोड्डा में जनसभा में मौजूद लोगों से वादा किया की बीजेपी-एनडीए की सरकार के सत्ता में आते ही राज्य में ‘गोगो दीदी योजना’ की शुरू कर दी जाएगी। मोदी ने कहा, हर माह प्रदेश की बहनों के खाते में हजारों रुपए आना शुरू हो जाएंगे। जेएमएम, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने यहां अरसे तक राज किया पर संथाल परगना को इन लोगों ने बेरोजगारी, गरीबी व पलायन के अलावा कुछ नहीं दिया।

यह भी पढ़ें : Jharkhand First Phase Polling: झारखंड में तीन बजे तक 59.28 फीसदी मतदान