PM Modi In Jhabua MP: जनजातीय समाज देश का गौरव, उनका विकास व सम्मान मोदी की गारंटी

0
201
PM Modi In Jhabua MP
मध्य प्रदेश के झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In Jhabua MP, भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनजातीय समाज यानी आदिवासियों को देश का गौरव बताया है। जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही पीएम ने अपने इस दौरे के दौरान झाबुआ, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार, अलीराजपुर समेत पूरे मध्यप्रदेश के लिए 7,550 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने रोड शो भी किया। वह खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे। इस दौरे के जरिये मोदी ने झाबुआ की सीमा से लगे राजस्थान और गुजरात के आदिवासियों को भी साधने का प्रयास किया।

  • लूट और फूट कांग्रेस के लिए आक्सीजन 

नौजवानों के सपने साकार करना मोदी का संकल्प

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं, बल्कि देश का गौरव है और उनका के सम्मान के साथ उनका विकास भी मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने जनसभा में मौजूद समाज के लोगों से कहा, आपके और आपके बच्चों व नौजवानों के सपने साकार करना मोदी का संकल्प है। उन्होंने कहा, मैं सेवक के तौर पर यहां आया हूं। पीएम ने कहा, आपके बीच आने से पहले मैंने देखा कि मेरी इस यात्रा को लेकर खूब चचार्एं भी हो रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी मध्य प्रदेश में झाबुआ से लोकसभा की लड़ाई का आगाज करेगा।

मैं लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए नहीं आया हूं

उन्होंने कहा, मैं बताना चाहता हूं कि मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए नहीं आया है, बल्कि मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी मध्यप्रदेश की जनता-जनार्दन का आभार जताने आया है। प्रधानमंत्री ने कहा, बीते वर्षों में मध्य प्रदेश ने दो अलग-अलग दौर देखे हैं- एक डबल इंजन सरकार का दौर और दूसरा कांग्रेस के जमाने का काला दौर! कम उम्र के युवाओं को शायद याद भी नहीं होगा, कि आज विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा मध्य प्रदेश भाजपा सरकार से पहले देश के सबसे बीमारू राज्यों में गिना जाता था।

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू बनाया

मध्य प्रदेश को बीमारू बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह थी, गांव, गरीब और आदिवासी इलाकों को लेकर कांग्रेस का नफरत भरा रवैया! इन लोगों ने न कभी आदिवासी समाज के विकास की चिंता की न उसके सम्मान के बारे में सोचा। इनके लिए तो जनजातीय लोगों का मतलब केवल कुछ वोट होता था। इन्हें गांव, गरीब, पिछड़ा की याद तब आती थी, जब चुनाव की घोषणा होती थी। लूट और फूट कांग्रेस के लिए आॅक्सीजन है।

वंचित व पिछड़ों को गरीबी से बाहर लाना हमारी प्राथमिकता

पीएम मोदी ने कहा, आज जो सबसे वंचित है, सबसे पिछड़ा है, हमारी सरकार में वह प्राथमिकता है। सबसे पिछड़े जनजातीय समूहों के लिए हमने पीएम-जनमन योजना शुरू की। इसके तहत उनका तेजी से विकास शुरू किया गया है। इसका लाभ यहां इस क्षेत्र की बैरा, भारिया और सहरिया जैसे जनजातीय समूहों को होगा। कांग्रेस ने इतने वर्षों में 100 ही एकलव्य स्कूल खोले थे, जबकि बीजेपी की सरकार ने अपने 10 साल में ही इससे चार गुना ज्यादा एकलव्य स्कूल खोल दिए हैं. एक भी आदिवासी बच्चा शिक्षा के अभाव में पीछे रह जाए, ये मोदी को मंजूर नहीं है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook