PM Modi in Jalgaon: प्रधानमंत्री ने 11 लाख लखपति दीदियों को बांटे प्रमाण-पत्र

0
232
PM Modi in Jalgaon प्रधानमंत्री ने 11 लाख लखपति दीदियों को बांटे प्रमाण-पत्र
PM Modi in Jalgaon : प्रधानमंत्री ने 11 लाख लखपति दीदियों को बांटे प्रमाण-पत्र

PM Modi Maharashtra Visit, (आज समाज), जलगांव, (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने 11 लाख लखपति दीदियों को प्रमाण-पत्र दिए। इसके साथ ही पीएम ने स्व-सहायता समूहों को 5 हजार करोड़ रुपए का लोन जारी किया। इनसे देश के 2.35 लाख स्वयं सहायता समूहों की 25 लाख से ज्यादा सदस्यों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी सम्मेलन में शामिल हुए।

महिलाओं ने आरती उतारकर किया पीएम का स्वागत

प्रधानमंत्री के सम्मेलन में पहुंचने पर महिलाओं ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया। 11 लाख उन लखपति दीदियों को प्रमाण-पत्र दिए गए जिन्होंने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के दौरान लखपति दीदी बनने का मुकाम हासिल किया है। सरकार का कहना है कि ‘लखपति दीदी’ योजना की शुरूआत के बाद से एक करोड़ महिलाएं इस श्रेणी में शामिल हो चुकी हैं। सरकार का लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है।

प्रधानमंत्री ने  अपनी सरकार की तारीफ की

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की तारीफ में कहा, पिछले 70 साल में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जितना काम विपक्ष के लोगों ने नहीं किया, उतना हमने 10 साल के कार्यकाल में कर दिखाया है। उन्होंने कहा, यह सिलसिला अभी और तेजी से आगे बढ़ेगा।

देश में बढ़ती दुष्कर्म की वारदातों पर जताई चिंता

पीएम मोदी ने देशभर में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई। कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल एंव अस्पताल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या और बदलापुर में दो बच्चियों के यौन शोषण समेत देशभर में हो रही घटनाओं का बिना नाम लिए उन्होंने कहा- आज देश का हर राज्य अपनी बेटियों की पीड़ा व गुस्से को समझ रहा है।

नारी के सम्मान, गरिमा व जीवन की रक्षा हमारा दायित्व

मोदी ने कहा, मैं देश के हर राजनीतिक दल और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य है और दोषी कोई भी हो उसे बचना नहीं चाहिए। सबका हिसाब होना चाहिए। उन्होंने कहा, सरकारें तो आती जाती रहेंगी। पीएम ने कहा, नारी के सम्मान, गरिमा और उनके जीवन की रक्षा हमारा दायित्व है।

जानिए क्या लखपति दीदी योजना

  • लखपति दीदी योजना महिलाओं के लिए एक स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम है। इसके तहत महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें पैसा कमाने योग्य बनाया जाता है। योजना महिलाओं को आर्थिक स्तर पर मजबूत करती है और उन्हें स्व-रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

5 लाख रुपए तक का लोन

  • लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। इस लोन पर महिलाओं को किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है। यानी महिलाएं इस योजना के तहत अपना बिजनेस शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त कर्ज ले सकती हैं। योजना एक स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को सालाना एक लाख रुपए कमाने का लक्ष्य देती है।

आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

  • लखपति दीदी योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है। इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी।