Haryana Chunav 2024, (आज समाज), सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के सोनीपत स्थित गोहना पहुंच गए हैं और वह यहां जन आशीर्वाद रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनने का दावा किया।
यह भी पढ़ें : Supreme Court: किसी समुदाय पर टिप्पणी करते समय लापरवाही न करें जज
्रपीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की तरह खाली घोषणाएं नहीं कर रही है, बल्कि पार्टी जो बोलती है वह करके दिखाती है। बीजेपी किसानों के लिए जमीन पर बारीकी से काम कर रही है। उन्होंने कहा, हरियाणा का युवा हो अथवा किसान, बीजेपी की सरकार में ही उनका भविष्य सुरक्षित है। मोदी ने कहा, हरियाणा में पिछले 10 वर्षों से भाजपा की सरकार है और इस दौरान अब तक हमारे मुख्यमंत्री पर किसी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, एक बार फिर सरकार आते ही बीजेपी हरियाणा में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाएगी। उन्होंने कहा, पानीपत से लेकर सोनीपत तक पूरी बेल्ट में अवसरों की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, यहां पर जारी विकास कार्य पूरे क्षेत्र को आधुनिक पहचान दे रहे हैं। बीजेपी की सरकार ने सोनीपत तक मेट्रो विस्तार की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा नए हाईवे बनवाए हैं। इस तरह क्षेत्र में लगातार विकास के काम चल रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, हमने देश के तिलहन किसानों के लिए बड़ा निर्णय लिया है। हमारा प्रयास है कि तिलहन किसानों की ज्यादा से ज्यादा खरीद हो। इसी मकसद से विदेश से आयात होने वाले तेल पर हमने टैक्स बढ़ा दिया है। जैसे सूरजमुखी के आयात के पर पहले टैक्स नहीं था, अब इस पर 20 फीसदी टैक्स लगाया गया है। इससे हरियाणा के ऐसे किसानों को अच्छे दाम मिलेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, जब हरियाणा में करप्शन होगा तो यहां कारखाने नहीं लगेंगे। हरियाणा में निवेश नहीं आएगा तो युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा। कांग्रेस से धोखेबाज और बेईमान पार्टी और कोई नहीं है। यह पार्टी जहां भी सत्ता में हैं, वहां ये अपनी झूठी घोषणाएं लागू नहीं करते। ये अधिकतर झूठे वादे करते हैं। उन्होंने कहा, हरियाणा की बीजेपी सरकार ने किसानों से 24 फसलें एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें : S Jaishankar: भारत-चीन के बीच विवाद से जुड़े 75 प्रतिशत मामले सुलझे
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…