PM Modi in Guyana: मेयर ने प्रधानमंत्री मोदी को सौंपी जॉर्जटाउन शहर की चाबी

0
201
PM Modi in Guyana: मेयर ने प्रधानमंत्री मोदी को सौंपी जॉर्जटाउन शहर की चाबी
PM Modi in Guyana: मेयर ने प्रधानमंत्री मोदी को सौंपी जॉर्जटाउन शहर की चाबी

PM Modi Guyana Visit Update, (आज समाज),जॉर्जटाउन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव में दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना पहुंचे हैं और यहां उनका सुबह जोरदार स्वागत किया गया। भारतीयों सहित गुयाना के कई लोग उनकी झलक पाने के लिए बेताब दिखे। इस बीच राजधानी जॉर्जटाउन के मेयर ने भारत-गुयाना के प्रगाढ़ संबंधों के प्रमाण के तौर पर पीएम मोदी को ‘जॉर्जटाउन शहर की चाबी’ सौंपी। नाइजीरिया और ब्राजील के बाद मोदी गुयाना पहुंचे हैं।

PM Modi in South American country Guyana.

21 नवंबर तक गुयाना में रहेंगे प्रधानमंत्री

बता दें कि गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर मोदी इस देश के दौरे पर पहुंचे हैं। जॉर्जटाउन में होटल पहुंचने पर राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, मोदी के गुयाना के समकक्ष मार्क एंथनी फिलिप्स सहित सरकार के अन्य मंत्रियों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया। मोदी 21 नवंबर तक गुयाना में रहेंगे।

मजबूत होंगे भारत-गुयाना के रिश्ते : मोदी

पीएम मोदी ने गुयाना पहुंचने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा- राष्ट्रपति इरफान अली, प्रधानमंत्री एंथनी फिलिप्स व गुयाना सरकार के अन्य मंत्रियों का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के लिए आभार। उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि मेरा गुयाना का यह दौरा भारत-गुयाना के बीच दोस्ती को और मजबूत करेगा।

मोदी को मिले सम्मान को विदेश मंत्रालय ने बताया खास 

विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर पीएम मोदी के गुयाना पहुंचने पर हुए वेलकम की तस्वीरें भी साझा की हैं। मंत्रालय ने इसे खास स्वागत बताया। बता दें कि 56 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की यह पहली यात्रा है। मोदी राष्ट्रपति अली के साथ मुलाकात करेंगे और इस दौरान दोनों देशों के बीच अनूठे रिश्तों को रणनीतिक दिशा देने पर चर्चा होगी।

गुयाना में भारतीय मूल के लगभग 3,20,000 लोग

्रपीएम मोदी गुयाना की संसद को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह 185 वर्ष से भी ज्यादा समय पहले यहां आए प्रवासी भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक गुयाना में भारतीय मूल के लगभग 3,20,000 लोग हैं। दूसरे ‘भारत-कैरिकॉम’ शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं संग भी पीएम मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें : By Elections: पंजाब सहित 5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर भी हो रहा आज मतदान