PM Modi In Gujarat: गुजरात दौरे के दूसरे दिन फिर विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी

0
116
PM Modi In Gujarat
जनसभा में मौजूद लोगों का अभिवादन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In Gujarat, गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज राज्य में चार जगह चुनावी रैलियों को संबोधित किया। सबसे पहले वह आणंद पहुंचे और यहां जनसभा में कांग्रेस और पार्टी के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद पीएम मोदी ने सुरेंद्रनगर फिर जूनागढ़ और शाम को जामनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों के साथ ही ‘इंडी’ गठबंधन पर भी हमला बोला।

  • 10 साल से बीजेपी का सेवाकाल देख रहा देश

कांग्रेस के इरादे खतरनाक

आणंद में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने एक बार फिर दावा किया कि आज पूरा देश विश्वास के साथ कह रहा है, ‘फिर एक बार मोदी सरकार’। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी और समाजवादी पार्टी की नेता मारिया आलम खान के उस भाषण का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने 30 अप्रैल को मुसलमानों से ‘वोट जिहाद’ की अपील थी। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा, पहले लव जिहाद, फिर लैंड जिहाद और अब वोट जिहाद। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस व उसके नेतृत्व वाले ‘इंडी’ गठबंधन के इरादे कितने खतरनाक हैं।

मारिया आलम खान पर मामला दर्ज

मारिया आलम खान पर 30 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कायमगंज में एक सार्वजनिक रैली के दौरान कथित भाषण देने के लिए मामला दर्ज किया गया था। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है और अब 10 साल से देश बीजेपी का सेवाकाल देख रहा है। उन्होंने कहा, शासनकाल था, बीजेपी का सेवाकाल है। मोदी ने कहा, कांग्रेस के 60 साल में करीब 60 फीसदी ग्रामीण आबादी के पास शौचालय नहीं था। 10 साल में भाजपा सरकार ने शत-प्रतिशत टॉयलेट बना दिए।

10 साल में नल से जल पहुंचने वाले घरों की संख्या 14 करोड़

60 साल में कांग्रेस देश में सिर्फ तीन करोड़ ग्रामीण घरों तक ही नल से जल की सुविधा पहुंचा पाई, यानी कि 20 प्रतिशत से भी कम घरों में। 10 साल में ही नल से जल पहुंचने वाले घरों की संख्या आज 14 करोड़ हो गई है, यानी 75 फीसदी घरों में नल से जल पहुंचा है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस ने बैंकों पर कब्जा कर लिया और यह कहा कि बैंक गरीबों के लिए होने चाहिए। उन्होंने कहा, बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार 60 साल में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई। मोदी ने 10 साल में 50 करोड़ से ज्यादा जनधन बैंक खाते खोले।

कांग्रेस ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया

पीएम ने कहा कि इन दिनों कांग्रेस के शहजादे संविधान को सिर पर रखकर नाच रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस को मुझे जवाब देना चाहिए कि जिस संविधान के साथ आप आज अपने माथे पर नाच रहे हैं, वह 75 वर्ष से भारत के सभी हिस्सों में लागू क्यों नहीं किया गया? आज मोदी देश को एकजुट करने के सरदार साहब के सपने को साकार कर रहे हैं। कांग्रेस जहां देश को विभाजित करने में व्यस्त है, वहीं कांग्रेस समाज में कलह पैदा करना चाहती है। कांग्रेस की वजह से दशकों तक देश के संविधान के साथ कई तरह की छेड़छाड़ होती रही।

कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद, ‘शहजादे’ को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला

प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी, लेकिन मोदी की मजबूत सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है। संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है। पड़ोसी मुल्क के नेता कांग्रेस के लिए अब दुआएं कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही। कांग्रेस व पाकिस्तान की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है। दरअसल, पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने बुधवार को एक्स पर राहुल गांधी की तारीफ की थी। उन्होंने राहुल के भाषण के कुछ अंश साझा करते हुए लिखा, ‘राहुल आॅन फायर’। इसी को लेकर बीजेपी ने विपक्षी पार्टी को आड़े हाथ ले लिया है।

देश को बांटने में जुटी है विपक्षी पार्टी

पीएम मोदी ने कहा, आज मोदी देश को एक करने के सरदार साहब के सपने को पक्का कर रहा है। वहीं कांग्रेस देश को बांटने में जुटी है। वह समाज में लड़ाई-झगड़ा कराना चाहती है। उन्होंने कहा, आज लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कांग्रेस इतनी बौखला क्यों गई है। मोहब्बत की दुकान बोलकर कांग्रेस झूठ का सामान क्यों बेच रही है?

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.