Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In Gujarat, अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर थे। उन्होंने गुजरातवासियों को हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। सुबह सबसे पहले पीएम अहमदाबाद पहुंचे और यहां उन्होंने गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ का स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया। दोपहर में प्रधानमंत्री मेहसाणा पहुंचे और वहां रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने मेहसाणा के तरभ में जनसभा के दौरान विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

  • देवकाज हो या फिर देशकाज दोनों तेज गति से हो रहे : मोदी

वलीनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की

पीएम ने यहां विसनगर तालुक स्थित वलीनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, भारत की विकास यात्रा में वर्तमान समय एक ऐसा अद्भुुत कालखंड है, जब देवकाज हो या फिर देशकाज दोनों तेज गति से हो रहे हैं। देवसेवा भी हो रही है और देशसेवा भी हो रही है। उन्होंने कहा, आज से ठीक एक महीना पहले मैं 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम के चरणों में था। वहां मुझे प्रभु रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य मिला। उसके बाद 14 फरवरी (वसंत पंचमी) को अबु धाबी में खाड़ी देशों के पहले हिंदू मंदिर के लोकार्पण का मुझे अवसर मिला।

मंदिर हमारी हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति और परंपरा के प्रतीक

मोदी ने कहा कि अभी 2-3 दिन पहले मुझे उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास का भी मौका मिला और आज मुझे यहां तरभ में इस भव्य, दिव्य मंदिर (वलीनाथ धाम) में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा, सैंकड़ों वर्ष पुराना यह मंदिर आज 21वीं सदी की भव्यता और पुरातन दिव्यता के साथ तैयार हुआ है। यह सैंकड़ों शिल्पकारों और श्रमजीवियों के वर्षों के अथक परिश्रम का भी परिणाम है। पीएम ने कहा, हमारे यहां मंदिर केवल देवालय या पूजा पाठ करने की जगह ही नहीं, बल्कि ये हमारी हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति और परंपरा के प्रतीक हैं। इसके साथ ही मंदिर देश और समाज को अज्ञान से ज्ञान की तरफ ले जाने के माध्यम रहे हैं।

सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चल रहा देश

प्रधानमंत्री ने कहा, आज देश सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चल रहा है। ये भावना हमारे देश में कैसे रची-बसी है, इसके दर्शन भी हमें वालीनाथ धाम में होते हैं। उन्होंने कहा, मोदी की गारंटी का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े देशवासी का भी जीवन बदलना है, इसलिए एक तरफ देश में देवालय बन रहे हैं तो दूसरी तरफ करोड़ों गरीबों के पक्के घर भी बन रहे हैं।

राम मंदिर का जिक्र कर कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है तब भी उनके नेता (कांग्रेस) नकारात्मकता में जी रहे हैं और नफरत का रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं हैं। पीएम ने कहा, ये वही लोग हैं जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे और उनके मंदिर के निर्माण में बाधाएं पैदा की थीं।

पीएम 26 को रखेंगे 550 अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को 550 अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे। इन पर करीब 40,000 करोड़ की लागत से रूफ प्लाजा व सिटी सेंटर विकसित किए जाएंगे। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पीएम एक समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों में सड़कों पर लगभग 1,500 ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीएम समारोह में शामिल होंगे। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता करीब 50,000 छात्रों को पुरस्कृत करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook