Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In Goa, पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने इंडिया एनर्जी वीक के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया। सबसे पहले सुबह पीएम ने दक्षिण गोवा के बैतूल गांव में आयल एंड नेचुरल गैस कॉपोर्रेशन (ओएनजीसी) के सी सर्वाइवल सेंटर का शुभारंभ किया। इसमें समुद्री रेस्क्यू आपरेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें हर साल 10 से 15 हजार लोगों को ट्रेंड किया जाएगा।
- गोवा में किया इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन
घरेलू गैस का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा
एनर्जी वीक के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि इंडिया एनर्जी वीक का आयोजन हमेशा एनर्जी से भरे रहने वाले गोवा में हो रहा है। मोदी ने एनर्जी वीक में आए सभी विशेषज्ञों और मेहमानों का स्वागत भी किया। यह कार्यक्रम 9 फरवरी तक चलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत दुनिया का तीसरा ऊर्जा उपभोक्ता देश है। उन्होंने कहा, हमारा देश न केवल अपनी जरूरतें पूरी कर रहा है, बल्कि विश्व के विकास की दिशा भी तय कर रहा है।
इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर 10 हजार करोड़ खर्च करने का संकल्प
पीएम ने कहा, हमने इस वित्तीय वर्ष में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर 10 हजार करोड़ खर्च करने का संकल्प लिया है। हमारी सरकार ने जो रिफॉर्म्स किए हैं, उससे भारत में घरेलू गैस का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है। हम प्राइमरी एनर्जी मिक्स में नैचुरल गैस की हिस्सेदारी को 6 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी तक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, दुनिया के विशेषज्ञ भारत की विकास गाथा को लेकर उत्साहित है। एनर्जी वीक समिट में आए सभी मेहमान गोवा की लाइफ टाइम मेमोरी लेकर यहां से जाएंगे।
जीडीपी दर 7.5 फीसदी से अधिक हुई
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस वित्त वर्ष के पहले छह माह में देश की जीडीपी दर 7.5 फीसदी से अधिक हो गई है और इस तरह भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। हाल ही में आईएमएफ ने भी भविष्यवाणी की है कि हम ऐसे ही तेजी से आगे बढ़ेंगे। आज पूरी दुनिया के विशेषज्ञ भी यह मान रहे हैं कि भारत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
बुनियादी ढांचे के निर्माण पर फोकस
पीएम मोदी ने कहा, हम आज पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता की बात करने के लिए एकजुट हुए हैं। सस्टेनेबल फ्यूचर के बारे में हम बात कर रहे हैं और इसके लिए गोवा बहुत ही परफेक्ट डेस्टिनेशन है। उन्होंने कहा कि भारत अभूतपूर्व गति से बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
इंडिया एनर्जी वीक का यह है मकसद
इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्देश्य ऊर्जा जरूरतों में आत्मनिर्भरता हासिल करना है। इस क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप को प्रोत्साहन देना और उन्हें एनर्जी वेल्यू चेन में लाना है। नौ फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 17 देशों के ऊर्जा मंत्रियों सहित ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े 35 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। 900 से ज्यादा लोग अपने सामान की इस दौरान प्रदर्शनी लगाएंगे। कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के पवेलियन बनाए गए हैं। देश के माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) ऊर्जा क्षेत्र में किए गए इनोवेशन का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में मेक इन इंडिया पवेलियन का भी आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: