PM Modi In Bengal: पश्चिम बंगाल में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस ‘इंडी’ और ममता सरकार पर साधा निशाना

0
151
PM Modi In Bengal
चुनावी रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In Bengal, कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के के मद्देनजर चुनावी रैलियां करने में जुटे हैं। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है, जिसे देखते हुए पीएम आज पश्चिम बंगाल के दौरे हैं और इस दौरान उन्होंने बर्धमान, दुर्गापुर, कृष्णानगर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। पीएम ने जनसभाओं में कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन के साथ ही बंगाल की ममता सरकार पर भी निशाना साधा। साथ ही रैलियों में मौजूद लोगों से उन्होंने कहा, देश सेवा करना ही मेरा संकल्प है। मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं, न मैं खुद के लिए जीना चाहता हूं। मैं तो आपकी सेवा का संकल्प लेकर, महान भारत माता के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं।

  • देश सेवा करना ही मेरा संकल्प

रायबरेली से उम्मीदवारी को लेकर राहुल गांधी पर तंज

बर्धमान-दुगार्पुर लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी के बजाय रायबरेली से उम्मीदवारी को लेकर उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि शहजादे को मालूम है कि वह वायनाड से भी हारने वाले हैं। उन्होंने कहा, ये लोग घूम-घूमकर कहते हैं कि डरो मत, आज मैं भी इन्हें यही कहूंगा- डरो मत, भागो मत। प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं। हार के डर से मतदान समाप्त होते ही वह दूसरी सीट ढूंढने लग जाएंगे और मेरा कहा सत्य हो गया।

सोनिया गांधी पर निशाना

मोदी ने कहा, पहले वह अमेठी से डरकर भाग गए और अब रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं। बता दें कि राहुल केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां दूसरे चरण में वोटिंग हो चुकी है। सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि अब न ओपिनयन पोल की जरूरत है और न एग्जिट पोल की उन्होंने कहा, मैंने पहले ही संसद में कहा था कि इनकी सबसे बड़ी नेता चुनाव नहीं लड़ेंगी और वो भागकर राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी।

टीएमसी बंगाल के गौरवशाली नाम को खराब कर रही

प्रधानमंत्री ने कृष्णानगर में रैली के दौरान बंगाल की ममता सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को यह समझना चाहिए कि वे सीएए के कार्यान्वयन को नहीं रोक सकते, चाहे कुछ भी हो जाए। इसके अलावा मोदी ने कहा कि सीएए के माध्यम से, मैं भारत की नागरिकता चाहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आश्वासन देता हूं कि उन्हें जल्द ही केंद्रीय पहल का लाभ मिलेगा। टीएमसी बंगाल के गौरवशाली नाम को खराब कर रही है। इस पार्टी को संविधान का पालन करने का निर्देश देने के लिए अदालतों को बार-बार हस्तक्षेप करना पड़ा है।

पीएम ने कहा कि टीएमसी नेताओं को हमेशा पता था कि संदेशखाली में क्या हो रहा है, लेकिन चूंकि अपराधी उनके लिए एक संपत्ति था, इसलिए उन्होंने उसके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की। केंद्र सरकार लोगों को मुफ्त राशन और स्वास्थ्य कवरेज प्रदान कर रही है। हालांकि, टीएमसी बंगाल में हमारी पहल को लागू नहीं कर रही है, जिससे आपको परेशानी हो रही है।

लगातार बढ़ता जा रहा जनता का अशीर्वाद

पीएम ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, मुझे देश ने और आप सबने इतना आशीर्वाद दिया है, शायद कोई इंसान अपने जीवन में ऐसी कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं और सालों-साल ये आशीर्वाद बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा, जीवन में इससे बड़ा संतोष क्या होता है।

देश के हर परिवार के बच्चे ही मेरे वारिस

प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी का एक ही सपना है, आपके सपनों को पूरा करना। मुझे ज्यादा से ज्यादा आशीर्वाद चाहिए ताकि मैं ज्यादा से ज्यादा आपकी सेवा कर सकंू। उन्होंने कहा कि आप तो जानते हैं मेरे पास है ही क्या? न आगे कुछ है न पीछे कुछ है। मुझे किसी के नाम कुछ करके नहीं जाना है। मेरे लिए तो आप ही मेरे परिवार जन हैं। मेरा भारत मेरा परिवार- अगर मेरा कोई वारिस है तो देश के हर परिवार के बच्चे मेरे वारिस हैं। मैं उनके लिए कुछ छोड़ कर जाना चाहूंगा।

पहले से भी कम सीटों पर सिमटेगी कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है। उन्होंने कहा, देश भी समझ रहा है कि ये लोग चुनाव जीतने नहीं, देश को बांटने के लिए चुनावी मैदान का उपयोग कर रहे हैं। ये देश को लूटना चाहते हैं लेकिन मोदी जिंदा है और मैं इन्हें देश लूटने नहीं दूंगा।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook