नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचे। यहां से दूसरी बार चुनाव जीतने बाद वाराणसी की यह उनकी दूसरी यात्रा है। उन्होंने यहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर लगाई गई पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति का अनावरण किया। बाबतपुर हवाई अड्डे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से मौजूद रहे और पीएम की अगुवानी की। उनके साथ भाजपा अध्यक्ष नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय व अन्य भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री आज यहां भाजपा का देशव्यापी सदस्यता अभियान की औपचारिक रूप से शुरूआत करेंगे। मोदी ने ट्वीट किया, ह्लयह अभियान समाज के सभी वर्ग के लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ेगा। यह हमारी पार्टी को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा, ह्लहमारी प्रेरणा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू होगा। मैं इस अभियान में काशी में शामिल रहूंगा। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि वह यहां स्थित हवाई अड्डे पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के अलावा पार्टी कार्यकतार्ओं को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री यहां पौधारोपण अभियान ”आनंद कानन” भी शुरू करेंगे।