PM Modi In Ayodhya: प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या को दी 15000 करोड़ की सौगात, रोड शो में पीएम पर हुई फूलों की बरसात

0
286
PM Modi In Ayodhya
अयोध्या में आज दो नई अमृत भारत ट्रेनों और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। साथ में हैं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In Ayodhya, अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम नगरी अयोध्या को शनिवार को 15 हजार 700 करोड़ रुपए की सौगात दी। अयोध्या पहुंचने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने अयोध्या में रोड शो किया और फिर पीएम अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां उन्होंने 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पीएम की झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब

रोड शो के दौरान रास्ते में बैरिकेडिंग के दोनों तरफ पीएम मोदी की झलक पाने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान गाड़ी से उतरकर जनता का अभिवादन किया। इसके बाद पीएम ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम का उद्घाटन किया। इसी दौरान उन्होंने 15 हजार 700 करोड़ के 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज अयोध्या में प्रगति का उत्साह है और कुछ दिन बाद यहां परंपरा का उत्सव होगा। उन्होंने कहा, त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर बना अयोध्या धाम एयरपोर्ट इस हवाई अड्डे पर आने वाले हर यात्री को धन्य करेगा। यह हमें दिव्य-भव्य-नव्य राम मंदिर से जोड़ेगा।

22 जनवरी को हर घर में जले राम ज्योति : पीएम

राम मंदिर का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, मंदिर बन गया है और अब प्राण-प्रतिष्ठा की बारी है। 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठ होगी। प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से अपील कर कहा कि सभी 140 करोड़ भारतवासी आगामी 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु विराजमान होंगे, तब अपने घरों में श्रीराम राम ज्योति जलाएं और दिवाली मनाएं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी, 2024 की शाम पूरे हिन्दुस्तान में जगमग होनी चाहिए। पीएम ने वंदे भारत, नमो व अमृत भारत ट्रेन का भी जिक्र किया।

विरासत संभालेंगे तभी आगे बढ़ेंगे

पीएम ने कहा, वंदे भारत और नमो भारत के बाद देश को एक और आधुनिक ट्रेन मिली है, जिसका नाम अमृत भारत रखा गया है और इन ट्रेनों की यह त्रिशक्ति भारतीय रेलवे का कायाकल्प करने जा रही है। प्रधानमंत्री ने मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर इशारा करते हुए कहा, अवध में जल्द बिहारी बिराजेंगे। उन्होंने कहा, दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचना है तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा। हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है। यह हमें सही मार्ग दिखाती है।

राम लला ही नहीं, 4 करोड़ गरीबों को मिला है पक्का घर

मोदी ने कहा, एक समय था जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे और आज उनके लिए पक्का घर बन गया है। केवल रामलला को ही पक्का घर नहीं मिल रहा है, बल्कि देश के चार करोड़ गरीबों को भी पक्का घर मिला है। पीएम ने कहा, विरासत को संभालने के मकसद से ही देश के कई हिस्सों में तीर्थों को संवारने का काम चल रहा है और अयोध्या नगरी में भी राम मंदिर के निर्माण से इस जगह का वैभव लौट रहा है। मोदी का राम नगरी का यह तीसरा दौरा था। पहली बार वह 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल हुए थे। इसके बाद 23 अक्टूबर, 2022 को पीएम ने दीपोत्सव में हिस्सा लिया था।

अमृत भारत देश की पहली ‘पुल-पुश’ ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर डिजाइन की गई अमृत भारत ट्रेन देश की पहली पुल-पुश ट्रेन है, जिसमें दो इंजन लगेंगे। इसमें दूसरा इंजन ट्रेन के आखिरी कोच के बाद होगा। दोनों इंजन ट्रेन को रफ्तार देंगे। आगे का इंजन ट्रेन को खींचेगा, जबकि पीछे का इंजन इसे धक्का देगा। ट्रेन 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी। रेलवे देश के सभी रूटों पर इस तरीके की ट्रेन चलाने की तैयारी में है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि हर महीने 20 से 30 अमृत भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी।

पीएम ने अचानक दलित के घर पहुंचकर पी चाय

पीएम मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के ही अयोध्या की एक दलित बस्ती में पहुंच गए। अयोध्या जंक्शन से उद्घाटन करने के बाद वह सड़क मार्ग से अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित दलित के घर पहुंचे और वहां उन्होंने चाय पी व परिवार वालों से बातचीत की। पीएम ने परिवार से पूछा कि उन्हें किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। घर में मौजूद महिला मीरा के बच्चों से भी प्रधानमंत्री ने बातचीत की उन्हें दुलारा।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.