Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In Assam, गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने राज्य को लगभग 11,600 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। ओडिशा दौरे के बाद शनिवार शाम को असम के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे प्रधानमंत्री की राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अगवानी की। पीएम ने गुवाहाटी में पहले भव्य रोड शो किया और इस दौरान सड़क के दोनों ओर उनकी झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग खड़े थे।
- लगे मोदी, मोदी के नारे
कामाख्या दिव्य परियोजना की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री ने खुले छत वाले वाहन से हाथ हिलाते व मुस्कुराते हुए भीड़ का धन्यवाद किया। जिन सड़कों से पीएम का काफिला गुजरा वहां स्थानीय लोग ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाते रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी के खानापारा स्थित वेटरनरी कॉलेज फील्ड में राज्य को परियोजनाओं की सौगात दी और कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम ने जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी उनमें मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर) भी शामिल है। यह पीएम मोदी की उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास पहल (पीएम-डिवाइन) योजना है। यह कॉरिडोर कामाख्या मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा।
विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा कॉरिडोर
खानापारा स्थित वेटरनरी कॉलेज फील्ड में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के स्वागत में एक लाख मिट्टी के दीपक जलाए। खानापारा स्थित वेटरनरी कॉलेज फील्ड में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के स्वागत में एक लाख मिट्टी के दीपक जलाए। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद आज मुझे मां कामाख्या के आशीर्वाद से एक बार फिर असम के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा, ये सारे प्रोजेक्ट असम और नॉर्थईस्ट के साथ ही दक्षिण एशिया के दूसरे देशों के साथ इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे।
मां के भक्तों को असीम आनंद से भर देगा कॉरिडोर
मोदी ने कहा कि कामाख्या दिव्यलोक परियोजना की जो कल्पना की गई है, मुझे उसके बारे में विस्तार से बताया गया है। उन्होंने बताया कि जब यह बनकर पूरा होगा तो देश और दुनिया भर से आने वाले मां के भक्तों को यह असीम आनंद से भर देगा। प्रधानमंत्री ने कहा, जिस प्रकार से गुवाहाटी के लोगों ने सड़कों पर आकर हमें आशीर्वाद दिया है, मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पीएम ने कहा, मैंने देखा, आप लोगों ने लाखों दीप जलाए। आपका ये प्यार और अपनापन मेरी बहुत बड़ी अमानत है।
आस्था के स्थल हमारी सभ्यता की अमिट निशानियां
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारी आस्था के स्थान, ये सिर्फ दर्शन करने की स्थली ही नहीं हैं, बल्कि ये हजारों वर्षों की हमारी सभ्यता की यात्रा की अमिट निशानियां हैं। भारत ने हर संकट का सामना करते हुए कैसे खुद को अटल रखा, ये उसकी साक्षी हैं। कोई भी देश अपने अतीत को मिटाकर, भुलाकर, कभी विकसित नहीं हो सकता। मोदी ने कहा, मुझे संतोष है कि बीते 10 वर्षों में अब भारत में स्थितियां बदल गई हैं।
आईआईटी, आईआईएम व एम्स का नेटवर्क फैलाया
पीएम ने कहा, पिछले 10 वर्षों में, हमने विश्वविद्यालय और कॉलेज बनाए हैं। पहले बड़े संस्थान बड़े शहरों में ही बनाए जाते थे। हमने देश में आईआईटी, आईआईएम और एम्स का नेटवर्क फैलाया है। उन्होंने कहा, बीते 10 वर्ष में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है। मोदी ने कहा कि असम में बीजेपी की सरकार से पहले केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज यहां 12 मेडिकल कॉलेज हैं। असम आज पूर्वोत्तर में कैंसर के इलाज का बहुत बड़ा केंद्र बन रहा है।
यह भी पढ़ें:
- British MP Bob Blackman: राम मंदिर पर बीबीसी की कवरेज पक्षपाती और भड़काऊ
- Mark Zuckerberg Surpasses Bill Gates: दुनिया के अमीरों की फेहरिस्त में बिल गेट्स से आगे निकले जुकरबर्ग
- Aaj Ka Mausam 4 February: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश, कश्मीर में भारी बर्फबारी व बारिश के आसार
Connect With Us: Twitter Facebook