Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In Arunachal, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में जंगल सफारी करने के बाद अरुणाचल पहुंचे और राज्य के पश्चिम कामेंग जिले के बैसाखी में उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी डबल लेन सेला सुरंग का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने असम और अरुणाचल को करोड़ों की सौगात दी। सामरिक दृष्टि से बेहद अहम आॅल वेदर सेला टनल 13,000 फुट की ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंग है। यह अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगी।
लगातार काम कर रहा ‘मोदी की गारंटी’ का नारा
प्रधानमंत्री अपने संबोधन में कहा, पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है। उन्होंने कहा, आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के साथ, एक समय पर हिस्सेदार बनने का अवसर मिला है। पीएम ने कहा, आज यहां मिजाज कुछ अलग ही है। जहां-जहां मेरी नजर जा रही है वहां-वहां तक लोग दिख रहे हैं। पूरा नार्थ ईस्ट देख रहा है की मोदी की गारंटी का नारा कैसे काम कर रहा है।
2019 में मैंने ही किया था टनल का शिलान्यास
पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में मैंने यहीं से टनल का शिलान्यास किया था और आज देखो सुरंग बन गई। एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था आज वो भी काम पूरा हो गया। लोग बोलते हैं कि मैंने चुनाव के लिए किया था। ै दुनिया कुछ भी बोले, मेरा काम जनता जनार्दन के लिए होता है।
55 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण या शिलान्यास
मोदी ने कहा, आज यहां एक साथ 55 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण या शिलान्यास हुआ है। अरुणाचल प्रदेश के 35 हजार गरीब परिवारों को अपने पक्के घर मिले हैं। अरुणाचल और त्रिपुरा के हजारों परिवारों को नल कनेक्शन मिले हैं, नॉर्थ ईस्ट के अलग अलग राज्यों में कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है।
पहली आयल मिल का लोकार्पण
पीएम ने कहा, नॉर्थ ईस्ट को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने विशेष तौर पर ‘मिशन पाम आॅयल’ की शुरुआत की थी। आज इसी मिशन के तहत पहली आयल मिल का लोकार्पण हुआ है। यह मिशन भारत को खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर तो बनाएगा ही, साथ ही इससे यहां के किसानों की भी आय बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें:
- One Nation One Election: एक देश एक चुनाव पर अगले हफ्ते रिपोर्ट सौंपेगा आयोग
- Randhir Jaiswal: झूठा वादा करके भारतीय नागरिकों को रूस की सेना में भर्ती कराने वाले एजेंटों की खैर नहीं
- PM Modi In Northeast: पीएम मोदी ने काजीरंगा में की हाथी व जीप की सफारी
Connect With Us: Twitter Facebook