Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In 15th BRICS Summit, जोहान्सबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बहुत जल्द भारत पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बन जाएगा और हम दुनिया के लिए ग्रोथ इंजन बनकर उभरेंगे। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के तहत होने वाले बिजनेस फोरम इवेंट में भाग लेते हुए अपने संबोधन में पीएम ने यह दावा किया।

  • शी जिनपिंग इवेंट में नहीं हुए शामिल

डिजिटल ट्रांजैक्शन में भारत अव्वल

पीएम मोदी के साथ ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति भी मंच पर मौजूद रहे। तीन मिनट के अपने संबोधन में मोदी ने डिजिटल ट्रांजैक्शन का भी जिक्र किया। कहा, इस मामले में भारत अव्वल है और ब्रिक्स देशों को इकोनॉमिक फ्रंट पर सहयोग करना होगा। भारत ने ईज आफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में जबरदस्त सुधार किए हैं। मैं ब्रिक्स देशों के इनवेस्टर्स को भारत में निवेश का न्योता देता हूं। खास बात यह है कि जोहान्सबर्ग में मौजूद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस इवेंट में शामिल नहीं हुए। उनकी गैरमौजूदगी की वजह साफ नहीं हो सकी है।

डिप्टी प्रेसिडेंट ने रिसीव किया

मोदी कल दोपहर में जोहान्सबर्ग पहुंचे थे जहां गार्ड आफ आनर के साथ उनका स्वागत किया गया। साउथ अफ्रीका के उपराष्ट्रपति पॉल शिपोकोसा उन्हें रिसीव करने के लिए मैशाटाइल वाटरक्लूफ एयरबेस पहुंचे थे। मोदी के वेलकम में दक्षिण अफ्रीका के कलाकारों ने ट्रेडिशनल ट्राइबल डांस भी किया।

एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की

दक्षिण अफ्रीका में एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के लोगों के साथ मुलाकात करते पीएम मोदी

पीएम ने एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की। उनके होटल पहुंचने पर वहां भारतीय मूल की एक महिला ने उन्हें राखी भी बांधी। पीएम मोदी 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग शहर में रहेंगे। इस दौरान वो ब्रिक्स देशों के कुछ सदस्य देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

PM Modi In 15th BRICS Summit India will soon become a 5 trillion economy, we will become the growth engine of the world