PM Modi impresses with Kili-Neema

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :

PM Modi impresses with Kili-Neema : बॉलीवुड के सुपरहिट गानों और फिल्मों के डायलॉग्स पर लिप सिंग करते हुए वीडियो बनाने वाले तंजानिया के भाई बहन सोशल मीडिया पर खूब वह वाही लूट रहे है। क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में अपने वीडियोज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले इन दोनों भाई बहनों के टैलेंट के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कायल हैं। उन्होंने कल ‘मन की बात’ में जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि दोनों के अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी लोकप्रिय हैं।

‘मन की बात’ ने तंजानिया के भाई बहन की हुई बात

PM Modi impresses with Kili-Neema

किली पॉल (Kili Paul) और नीमा पॉल (Neema Paul) का जिक्र मन की बात में करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि ‘भारतीय संस्कृत‍ि और अपनी धरोहर की बात करते हुए मैं आज आपको मन की बात में दो लोगों से मिलवाना चाहता हूं। इन दिनों फेसबुक, ट्व‍िटर और इंस्टाग्राम पर तंजान‍िया के दो भाई-बहन किल‍ी पॉल और उनकी बहन नीमा ये बहुत चर्चा में हैं और मुझे पक्का भरोसा है आपने भी उनके बारे में जरूर सुना होगा।’

पीएम मोदी ने की किल‍ी और नीमा की सराहना

PM Modi impresses with Kili-Neema

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हाल ही में, गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमारा राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ गाते हुए उनका वीड‍ियो खूब वायरल हुआ था। PM Modi Praise Kili Paul and Neema Paul कुछ दिन पहले उन्होंने लता दीदी का एक गाना गाकर उनको भी भावपूर्ण श्रद्धांजल‍ि दी थी। मैं इस आद्भुत रचनात्मकता के लिए इन दोनों भाई बहन किल‍ी और नीमा, उनकी बहुत सराहना करता हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘उनके अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी लोकप्र‍िय हैं। लिप सिंग के उनके तरीके से पता चलता है कि इसके लिए वे कितनी ज्यादा मेहनत करते हैं।

किली पॉल को किया गया सम्मानित

PM Modi impresses with Kili-Neema

आपको याद दिला दे कि हाल ही में तंजानिया स्थित भारतीय उच्चायोग ने किली पॉल को सम्मानित किया था। सोशल मीडिया पर उनकी लाखों में फैन फॉलोइंग है। इतना ही नहीं कई बॉलीवुड स्टार भी उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं।

PM Modi impresses with Kili-Neema

READ ALSO : गूगल मैप्स से भी कमाए जा सकते है पैसे, क्या जानते है कैसे Earning With Google Map

READ ALSO : अगले महीने मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें उन दिनों के बारे में Bank holidays in March 2022

Connect With Us : Twitter Facebook