PM Modi: ओआरओपी का क्रियान्वयन सशस्त्र बलों के दिग्गजों के साहस व बलिदान को श्रद्धांजलि

0
27
PM Modi: ओआरओपी का क्रियान्वयन सशस्त्र बलों के दिग्गजों के साहस व बलिदान को श्रद्धांजलि
PM Modi: ओआरओपी का क्रियान्वयन सशस्त्र बलों के दिग्गजों के साहस व बलिदान को श्रद्धांजलि

PM Modi On OROP, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वन रैंक वन पेंशन (OROP) स्कीम का क्रियान्वयन सशस्त्र बलों के दिग्गजों के साहस व बलिदान को श्रद्धांजलि देने का तरीका है। बता दें कि ओआरओपी योजना आज ही के दिन 7 नवम्बर, 2015 को लागू की गई थी और इसी मौके पर पीएम ने सशस्त्र बलों के दिग्गजों को याद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा-ओआरओपी, बीजेपी का 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले का वादा था और आज ही के दिन यह स्कीम लागू की गई थी।

सत्ता में आने के बाद लागू करने को दी प्राथमिकता

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में पहली बार सत्ता में आने के बाद, सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों की प्रमुख शिकायतों को दूर करने के मकसद से ओआरओपी योजना को लागू करने को प्राथमिकता दी थी। उन्होंने आज कहा, हमारे दिग्गजों और पूर्व सैन्य कर्मियों ने देश की रक्षा के लिए अपने जीवन की आहूति दे दी और ओआरओपी को लागू करने का निर्णय अरसे से चली आ रही उनकी  मांग को संबोधित करने व हमारे नायकों के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता की पुष्टि करने की दिशा में अहम कदम था।

1 जुलाई, 2014 से लाभ दिए जाने का निर्णय

बता दें कि ओआरओपी स्कीम के अंतर्गत सशस्त्र बलों के कार्मिकों को समान पद एवं सेवा अवधि के लिए समान पेंशन दी जाती है, चाहे उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख कुछ भी हो। 7 नवंबर, 2015 को योजना लागू किए जाने के बाद 1 जुलाई, 2014 से इसके लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया था। ओआरओपी का तात्पर्य समान रैंक के रिटायर्ड सैनिक, जो समान सेवा अवधि के बाद रिटायर हुए हैं, उन्हें उनकी रिटायरमेंट की डेट व वर्ष पर ध्यान दिए बगैर समान पेंशन मिलेगी। गौरतलब है कि सशस्त्र बल लंबे समय से ओआरओपी की मांग कर रहे थे।

लाखों पेंशनभोगी व परिवारों को पहुंचा है फायदा 

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ओआरओपी योजना से लाखों पेंशनभोगी व परिवारों को फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा, सबको यह जानकर बेहद प्रसन्नता होगी कि बीते एक दशक में लाखों पेंशनभोगी व पेंशन लेने वाले परिवारों इस ऐतिहासिक पहल का फायदा हुआ है। मोदी ने कहा, OROP हमारे सशस्त्र बलों के हित में सरकार की बचनबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, हम अपने सशस्त्र बलों को सशक्त करने व हमारी सेवा करने वालों के हित मेें हर संभव प्रयास जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें : Donald Trump: पीएम मोदी एक शानदार व्यक्ति, भारतीय पीएम से दुनिया करती है प्यार