PM Modi On Haryana Poll Results, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा मेें बीजेपी की हैट्रिक से गदगद हैं। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के लिए हरियाणा की जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की जीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके कहा, भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा, हरियाणा में अकेले बीजेपी का बहुमत के आंकड़े को पार करना सुशासन व विकास का परिणाम है। उन्होंने कहा, मैं प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि हम उनकी समस्याएं सुलझाने व बुनियादी जरूरत पूरी करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
मोदी ने कहा, इस प्रचंड जीत के लिए मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी अथक मेहनत के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, आपने न केवल प्रदेश के लोगों की सेवा की है, बल्कि केंद्र सरकार के विकास के एजेंडे को भी आम जन तक पहुंचाया है। पीएम ने कहा, बीजेपी को हरियाणा में ऐतिहासिक जीत इसी का नतीजा है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, हमने इस बार हरियाणा में ‘एक मोदी सब पर भारी’ के परिणाम देख हैं। प्रदेशवासियों ने कांग्रेसियों, खासकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सबक सिखा दिया है। गिरिराज ने कहा, प्रदेश के साथ ही देश की भी जनता को राहुल के बयानों पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर भरोसा है। उन्होंने कहा, सभी किसान और पहलवान हमारे साथ हैं, हमने जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस को हराया है। कांग्रेसी बीजेपी के सामने कहीं नहीं टिकते।
बता दें कि मंगलवार को आए हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी ने 90 सीटों में से 48 सीटें जीती हैं। वहीं कांग्रेस 37 सीटों पर सिमट गई। तीन सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं जबकि इंडियन लोकदल (इनेलो) सिर्फ दो सीट जीत सका है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विजय दशमी पर 12 अक्टूबर को शपथ ग्रहण करेंगे।
यह भी पढ़ें : Election Results 2024: एमपी व गुजरात के बाद उत्तर भारत में हरियाणा बना बीजेपी का नया मजबूत किला
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…