Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Hoshiarpur Rally, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए अपने प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पंजाब के होशियारपुर पहुंचे थे और यहां रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। सातवें चरण के प्रचार गुरुवार शाम को समाप्त हो गया। इस चरण के लिए एक जून को वोटिंग होनी है और 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
कांग्रेस और ‘इंडी’ को घेरा
होशियारपुर के रामलीला ग्राउंड में जनसभा के दौरान पीएम ने इकोनॉमी और दैनिक जीवन से लेकर आरक्षण तक के मसलों पर कांग्रेस और ‘इंडी’ को घेरा। उन्होंने कहा, मैं अभी चुप बैठा हूं, जिस दिन मोदी मुंह खोलेगा तुम्हारी यानी ‘इंडी’ में शामिल सभी दलों की सात पीढ़ी का हिसाब निकाल कर बाहर रख देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और ‘इंडी’ वालों की वोट बैंक की राजनीति ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा, आरक्षण पर इनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ज्यादा खराब है।
बंटवारे के समय करतारपुर पर अपना हक भी नहीं जता पाए विपक्षी
विपक्षियों को वोट बैंक से इतना प्यार था कि (देश के) बंटवारे के समय ये करतारपुर पर अपना हक भी नहीं जता पाए। मोदी ने कहा, सरकारी नौकरी में धर्म के नाम पर आरक्षण हो, यूनिवर्सिटी के दाखिले में धर्म के नाम आरक्षण हो, ये बाबा साहेब आंबेडकर की भावनाओं का अपमान कर रहे हैं। ये लोग धर्म के नाम पर देश को बांटने की बड़ी साजिश रच रहे हैं। इस बार के आम चुनाव में मोदी ने उनसे पर्दा उठा दिया, इसलिए ये मोदी को नई-नई गाली देते रहते हैं। मुझे जितनी गाली देनी है दीजिये, पर मैं सेना का अपमान नहीं सहन करूंगा।
केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर निशाना
पीएम ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा, ये नारी उत्पीड़न में भी नंबर वन बनते जा रहे हैं। दुनिया इनके कारनामे देख रही है। यही लोग हैं, जिन्होंने हमारी सेना के अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को गली का गुंडा कहा था। यह केवल उनका नहीं, बल्कि सभी सैनिकों का अपमान था। नेहरू के जमाने में 62 की लड़ाई के दौरान यही लोग चीन को कीनचिट देकर भारत का अपमान करते रहते है।
कांग्रेस की उपज ‘आप’ कट्टर भ्रष्टाचारी
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, कांग्रेस के साथ एक और और कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी (आप) भी जुड़ गई है। ये भयंकर झूठवादी पार्टी है। कांग्रेस की कोख से ये कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं। ये जन्म से ही भ्रष्टाचारी हैं। पंजाब में कहते थे ये पंजाब को नशा मुक्त करेंगे, लेकिन सरकार में आते ही इन्होंने पंजाब में उद्योग और खेती को बर्बाद करके नशे को अपनी कमाई का साधन बना लिया है।
सात राज्यों की 57 सीटों पर मतदान 1 जून को
सातवें चरण में चंडीगढ़ और सात राज्यों की कुल 57 सीटों पर 1 जून को मतदान है। इन प्रदेशों से कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री कंगना रनौत, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह की भी सीटें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
- Southwest Monsoon: केरल पहुंचा दक्षिण पश्चिम मानसून, पूर्वोत्तर की ओर अग्रसर
- UP Hot Weather: उत्तर प्रदेश में गर्मी और लू ने ली 51 लोगों की जान, प्रयागराज में पारा 49 के करीब
- Monsoon News: केरल और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में आज दस्तक दे सकता है दक्षिण पश्चिम मानसून
Connect With Us : Twitter Facebook