Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Hooghly Visit, रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में हुगली के आरामबाग में बीते कल 7200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। आज पीएम बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात
मुझे दुश्मन नंबर-1 समझती हैं ममता बनर्जी
हुगली के आरामबाग में पीएम ने बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती हैं। सीएम पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कोई तो होगा जो संदेशखाली के आरोपी को बचा रहा होगा, उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बीते 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, जो दिखाता है कि हमारी सरकार की दिशा, नीतियां, निर्णय सही है। इसका मूल कारण है कि हमारी नीयत सही है।
आरामबाग में जनसभा के बाद कोलकाता के राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई। ममता ने कहा- यह प्रोटोकॉल के तहत शिष्टाचार मुलाकात थी। मैं किसी भी राजनीतिक चीजों पर चर्चा नहीं की, क्योंकि यह बिल्कुल भी राजनीतिक मुलाकात नहीं है।
बिहार से पहले आज पीएम की बंगाल के नादिया में सभा
बिहार से पहले बंगाल में ही आज अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नादिया जिले के कृष्णानगर में सभा को संबोधित करेंगे। शाम को वे बिहार जाएंगे। नादिया जिले के कृष्णानगर में रेल, बिजली और सड़क क्षेत्रों से जुड़ी 15000 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
इसलिए जनसभा के लिए चुना हुगली का आरामबाग
आरामबाग हुगली लोकसभा क्षेत्र में आता है और 2019 के चुनाव में बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी मामूली वोट के अंतर से इस सीट पर जीती थीं। 2021 में जब राज्य में विधानसभा चुनाव हुए तो हुगली की 7 विधानसभा सीटों में से चार पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इसके अलावा आरामबाग से संदेशखाली की दूरी केवल 150 किमी है।
संदेशखाली की महिलाओं ने टीएमसी नेता पर लगाए हैं यौन उत्पीड़न के आरोप
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के (टीएमसी) नेता शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हाईकोर्ट की फटकार पर पुलिस ने 29 फरवरी को 55 दिन बाद मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: