PM Modi गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित

0
291
PM Modi: पीएम मोदी गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित
PM Modi: पीएम मोदी गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित
  • डोमिनिका ने भी प्रदान किया अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार
  • बारबाडोस ने भी किया है अपना शीर्ष पुरस्कार देने का ऐलान 

Prime Minister In Guyana, (आज समाज), जॉर्जटाउन: दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री तीन देशों के दौरे पर हैं और दौरे के अंतिम पड़ाव में वह बुधवार सुबह गुयाना पहुंचे थे। इसके अलावा वह नाइजीरिया और ब्राजील के दौरे पर थे। नाइजीरिया सरकार ने भी पीएम को समकक्ष राजकीय सम्मान दिया है। डोमिनिका ने भी  आज उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा। बारबाडोस ने भी मोदी को अपना शीर्ष पुरस्कार देने की घोषणा की है।

आज पीएम के विदेश दौरे का अंतिम दिन

ब्राजील में मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया और इसके बाद वह गुयाना के लिए रवाना हुए। आज पीएम के विदेश दौरे का अंतिम दिन है। राजधानी जॉर्जटाउन में गुयाना (Guyana) के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली (President Dr. Irfaan Ali) ने उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार ‘आर्डर आफ एक्सीलेंस’ (Order of Excellence) से सम्मानित किया।

पुरस्कार के लिए राष्ट्रपति इरफान अली का आभार : मोदी

पीएम मोदी ने सम्मान मिलने पर कहा, मुझे गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा गया है, जिसके लिए मैं अपने दोस्त राष्ट्रपति इरफान अली का दिल से आभार जताता हूं। उन्होंने कहा, यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का है। मोदी ने कहा, यह भारत और गुयाना के प्रगाढ़ रिश्तों का सजीव प्रमाण है। इससे दोनों देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।

भारत गुयाना के साथ हर क्षेत्र में चलने को तैयार

पीएम मोदी ने कहा, भारत-गुयाना के रिश्ते हमारी सांस्कृतिक धरोहर, इतिहास व घनिष्ठ आपसी भरोसे पर आधारित हैं। दोनों देशों के रिश्तों को अभूतपूर्व बनाने में राष्ट्रपति इरफान अली का निजी रूप से अहम योगदान रहा है। राष्ट्रपति अली के नतृत्व में हम हर क्षेत्र में बिना रुके आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, आज की चर्चा में मैंने राष्ट्रपति अलीके  भारतीयों के प्रति अपार प्यार व सम्मान को महसूस किया। भारत भी गुयाना संग हर क्षेत्र में चलने के लिए तैयार है। मोदी ने कहा, भारत-गुयाना के बीच समानताओं के कई उदाहरण हैं, जो हमारे ऐतिहासिक रिश्तों और भी प्रगाढ़ बनाते हैं। जिस तरह गुयाना की नदियां यहां के लोगों की सांस्कृतिक पहचान हैं, उसी तरह भारत की पवित्र नदियां भी हमारी प्राचीन सभ्यता का जन्म स्थल रही हैं।

भारत हमेशा नई प्रौद्योगिकी नवाचार के पक्ष में : राष्ट्रपति अली 

राष्ट्रपति इरफान अली ने कहा कि देशों के बीच खाई बढ़ाने के मकसद से डिजिटलीकरण, प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग किसी सूरत में नहीं किया जाना चाहिए। ये प्रगति गरीबी व खाई को कम करने के साथ ही दुनिया को एकजुट करने के लिए की जानी चाहिए। गुयाना के राष्ट्रपति ने कहा, भारत हमेशा नई प्रौद्योगिकी नवाचार के पक्ष में रहा है और पीएम मोदी ने हमें कैरीकॉम में याद दिलाया कि आप इस कैरीकॉम परिवार के सदस्य हैं।

हम आपको बताना चाहते हैं कि हम आपको इस कैरीकॉम परिवार के सदस्य के रूप में मानते हैं। यह एक द्विपक्षीय बैठक थी, जो अलग थी। यह विचारों का मिलन था, विचारों का आदान-प्रदान था और चुनौतियों से पार पाने के लिए एक-दूसरे की मदद करने की प्रतिबद्धता थी।

डोमिनिका ने पीएम की इस दरियादिली के लिए दिया पुरस्कार

डोमिनिका की राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन ने गुयाना में आयोजित भारत-कैरीकोम सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड आॅफ आॅनर’ से नवाजा। दरअसल, कोरोना के संकट में पीएम मोदी ने डोमिनिका को कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका की 70 हजार डोज भेजी थीं। मोदी की इसी उदारता को देखते हुए डोमिनिका सरकार ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है।

पीएम को कई देश दे चुके हैं सर्वोच्च पुरस्कार

बता दें कि पीएम मोदी को इससे पहले कई देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं। इसी साल जुलाई में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘आॅर्डर आॅफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’, से नवाजा था। मोदी को भूटान भी अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान आॅर्डर आॅफ द ड्रुक ग्यालपो प्रदान कर चुका है। इसके अलावा फ्रांस, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, पापुआ न्यू गिनी, फिजी, बहरीन मालदीव, फलस्तीन, मिस्त्र, और अमेरिका भी भारतीय पीएम को शीर्ष नागरिक पुरस्कार प्रदान कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Exit Polls के नतीजों में महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए को मिलता दिख रहा बहुमत