लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 11वें डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया। उद्धाटन के बाद पीएम ने डिफेंस एक्सपो में अत्याधुनिक हथियारों का मुआयना किया और उनकी जानकारी हासिल की। मुआयना करने के समय ही पीएम मोदी ने एक वर्चुअल शूटिंग रेंज में फायरिंग की। गन लेकर उन्होंने एक के बाद एक कई निशाने भी लगाए। न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य लोग डिफेंस एक्सपो का मुआयना करते नजर आ रहे हैं। जब वह वर्चुअल शूटिंग रेंज में पहुंचे हैं तो अधिकारियों से जानकारी हासिल करने के बाद खुद ही वर्चुअल राइफल से निशाना लगाते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत जैसे बड़े आकार का देश रक्षा उपकरणों के लिए पूरी तरह से आयात पर निर्भर नहीं रह सकता है। उन्होंने बताया कि कैसे इस निर्भरता को कम करने के लिए ”मेक इन इंडिया, फॉर इंडिया फॉर वर्ल्ड के तहत पिछले पांच साल में देश में जारी रक्षा लाइसेंसों की संख्या 210 से बढ़कर 460 हो गई है। उन्होंने रक्षा उपकरणों सहित अन्य रक्षा उत्पादों के निर्यात पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि 2014 में भारत का रक्षा उपकरणों का निर्यात करीब 2,000 करोड़ रुपये का था जो पिछले दो साल में बढ़कर 17,000 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने कहा, ”हमारा लक्ष्य अगले पांच साल में रक्षा निर्यात को बढ़ाकर 35,000 करोड़ रुपये करने का है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी रक्षा तैयारी किसी देश को लक्ष्य बनाकर नहीं है क्योंकि भारत विश्व शांति में भरोसेमंद भागीदार रहा है।