PM Modi harms the traditional image of brotherhood of the country – Rahul Gandhi: देश की भाईचारे की परंपरागत छवि को पीएम मोदी ने नुकसान पहुंचाया-राहुल गांधी

0
245

जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को जयपुर पहुंचे और वहां उन्होंने ‘युवा आक्रोश रैली’ में संबोधित करते हुए कहा कि इस देश की सबसे बड़ी ताकत और पूंजी देश का युवा है। भारत अपनी पूंजी को बर्बाद कर रहा है क्योंकि देश की युवा पीढ़ी को वह करने नहीं दिया जा रहा जो उसे करना है। जयपुर के रामनिवास बाग में आयोजित रैली में वायनाड के सांसद ने राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। आर्थिक मुद्दों को और बेरोजगारी को लेकर राहुल ने मोदी सरकार से सवाल किए। उन्होंने पीएम मोदी को मंच से चुनौती दी कि आर्थिक और बेरोजगारी को लेकर वह किसी विश्वविद्यालय जाकर वहां के युवाओं के सवालों का सामना करें। कांग्रेस नेता ने युवा आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब युवा देश की साख, बेरोजगारी के सवाल उठाते हैं तो उन पर ही गोली चलाई जाती है आपको कुचला जाता है। उन्होंने कहा, ‘मैं चुनौती देता हूं प्रधानमंत्री को कि वह देश के किसी भी विश्वविद्यालय में चले जाएं और अपने भाषण से पहले वहां के विद्यार्थियों के सवालों का सामना करें। युवाओं के दिल में जो सवाल हैं बेरोजगारी का सवाल, हिंदुस्तान को बांटने को लेकर सवाल, हिंदुस्तान की छवि नष्ट करने का सवाल, इसका जवाब नरेंद्र मोदी कॉलेज, यूनिवर्सिटी में जाकर दे दें … (मोदी) नहीं दे सकते।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हर पीढ़ी की जिम्मेदारी होती है अब आपकी जिम्मेदारी है। आपके सामने, हमारे समाने बड़ी चुनौती है। मगर डरने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि हमारे सामने दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति हमारे गांवों में, हमारे शहरों में है। और वह है हिंदुस्तान का युवा। आप डरिए मत, दबिए मत, एक साथ खड़े होकर हम हिंदुस्तान को बदल डालेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘युवाओं को समझना होगा कि…अपनी आवाज को आप दबने नहीं दो, आपकी आवाज दबनी नहीं चाहिए। आप जो बोल रहे हो, जो आपके दिल में है वह सही है। आपको डरने की कोई जरूरत नहीं। आप बेरोजगारी पर तथा देश के भविष्य पर सवाल उठाओ।’ राहुल गांधी ने इसके साथ ही राहुल गांधी ने मोदी पर देश की परंपरागत छवि को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा ‘पूरी दुनिया में जो हिंदुस्तान की जो साख थी, एक छवि थी कि यह एक ऐसा देश है भाईचारे का देश है, प्यार का देश है। मिलजुलकर काम करता है…इस छवि को नरेंद्र मोदी ने बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘आज बाकी दुनिया में हिंदुस्तान को रैप कैपिटल माना जाता है हर दिन कहीं न कहीं किसी महिला से बलात्कार की खबर आती है। प्रधानमंत्री इसके बारे में नहीं बोलेंगे।’ यहां चीन का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि युवाओं के माध्यम से ही मेड इन चाइना का मुकाबला किया जा सकता है।मेड इन इंडिया के माध्यम से ही मेड इन चाइना को शिकस्त दी जा सकती है। कांग्रे स पार्टी समझती है कि इस देश को केवल एक शक्ति बदल सकती है और वह है हिंदुस्तान का युवा, हिंदुस्तान का विद्यार्थी।