Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Gujarat Visit, अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। सुबह उन्होंने अहमदाबाद में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां साइंस सिटी में उन्होंने रोबोट प्रदर्शनी का भी दौरा किया। पीएम के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे। गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के आदिवासी शहर बोडेली में प्रधानमंत्री ने लोगों के लिए 5,206 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

  • वाइब्रेंट गुजरात केवल ब्रांडिंग नहीं, बॉन्डिंग का आयोजन

वट वृक्ष बना 20 साल पहले बोया बीज

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के कार्यक्रम में पीएम ने कहा, 20 साल पहले एक बीज बोया था, जो आज वट वृक्ष बन गया है। बता दें कि साल 2003 में मोदी जब राज्य के मुख्यमंत्री थी, तब वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की गई थी। पीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा, बरसों पहले मैंने कहा था कि वाइब्रेंट गुजरात केवल ब्रांडिंग का आयोजन भर नहीं है बल्कि इससे बढ़ कर बॉन्डिंग का आयोजन है। यह बॉन्ड मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिकों और उनके सामर्थ्य के साथ जुड़ा हुआ है।

मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब…

मोदी ने 2001 से पहले गुजरात में आए अकाल, फिर भूकंप और गोधरा ट्रेन की घटना और राज्य में फैली हिंसा के बाद के हालात की चर्चा की। उन्होंने कहा, तब कुछ लोग एजेंडा के तहत गुजरात को दुनिया में बदनाम करने की साजिश रच रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा, जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था और राज्य विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा था, तब केंद्र सरकार में बैठे लोग बुलाने पर भी नहीं आते थे। बतौर मुख्यमंत्री मेरा ज्यादा अनुभव नहीं था, लेकिन मेरा गुजरात और गुजरात के लोगों पर अटूट भरोसा था। उन्होंने कहा, मैंने सीएम रहते संकल्प लिया और इन चुनौतियों से राज्य को बाहर निकाला। दुनिया में गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई। कहा गया गुजरात कभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा।

मुख्यमंत्री रहते प्रशासनिक कार्य करने की सीख मिली

छोटा उदयपुर के बोडेली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते उन्हें जो प्रशासनिक कार्य करने की सीख मिली, उसकी वजह से उन्हें दिल्ली में रहते लोगों के लिए अच्छा काम करने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा, अगर आप कोई भी छोटा काम अच्छी इच्छाशक्ति से करते हैं, तो वह बढ़ता है। मोदी ने कहा, मैं गरीबों की चुनौतियों को समझने के लिए, उनके समाधान के लिए अभियान चला रहा हंू। जनसभा में मौजूद लोगों से पीएम ने कहा, मैंने आपके बीच रहकर सुख-दुख देखा है और उसके उपाय भी खोजे हैं। उन्होंने कहा, कहा, आदिवासी क्षेत्रों का विकास करना है, जिसके लिए विशेष योजनाएं लाई गई हैं।

देशभर में गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के घर बनाए

पीएम मोदी ने कहा, हमने देशभर में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाए हैं। पहले की सरकारों में गरीबों का घर ही आंकड़ा था। हमारे लिए घर बनाना हिसाब-किताब का मामला नहीं है। हमारे लिए जब किसी गरीब का घर बनता है, तो उसे सम्मान मिलता है। हमें इसके लिए काम करना होगा. ये घर आदिवासी भाई-बहनों को दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी भूमिका रही है कि हम सीधे लोगों के खाते में पैसा जमा करें और उन्हें अपनी इच्छा के मुताबिक घर बनाने दें। ऐसे लाखों घरों के नाम भी हमारी बहनों के नाम पर रखे गए। डेढ़ से दो लाख में एक मकान बन गया। ऐसी लाखों बहनें लखपति दीदी बन गई हैं। मेरे नाम पर अभी भी कोई घर नहीं है, लेकिन मैंने देश की लाखों महिलाओं के नाम पर घर बनाया है।

रोड शो के दौरान पीएम का भव्य स्वागत

पीएम मोदी ने छोटा उदयपुर में रोड शो किया और कार्यक्रम स्थल पर वह खुली जीप के जरिए पहुंचे। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद पीएम वडोदरा पहुंचे और वहां वह नारी शक्ति वंदन से जुड़े अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले वडोदरा में भी प्रधानमंत्री ने भव्य रोड-शो किया। जगह-जगह मोदी के स्वागत के लिए लोग खड़े थे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook