PM Modi Greece Visit: दक्षिण अफ्रीका के बाद यूरोपीय देश ग्रीस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

0
302
PM Modi Greece Visit

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Greece Visit, एथेंस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद यूरोपीय देश ग्रीस पहुंच गए हैं। आज सुबह लगभग 9 बजे पीएम एक दिवसीय दौरे पर ग्रीस की राजधानी एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज जेरापेट्रिटिस ने यहां एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया। वह उत्साह के साथ मोदी से मिले। बता दें कि भारत का कोई प्रधानमंत्री 40 साल बाद ग्रीस के दौरे पर पहुंचा है। इससे पहले 1983 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ग्रीस का दौरा किया था।

  • इंदिरा गांधी के बाद 40 साल बाद कोई भारतीय प्रधामनंत्री ग्रीस दौरे पर

दोनों देशों के बीच इन मुद्दों पर होगी चर्चा

एथेंसी में भारत व ग्रीस के बीच ट्रेड, टेक्नोलॉजी से लेकर डिफेंस कोआपरेशन पर चर्चा की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रीस काफी समय से भारत का ब्रह्मास्त्र कही जाने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल खरीदने में दिलचस्पी दिखाता रहा है और ऐसे में पीएम मोदी के दौरे पर ग्रीस को ब्रह्मोस मिसाइल मिलने पर डील हो सकती है।

भारतीय मूल के लोगों ने किया स्वागत

पीएम मोदी जिस होटल में ठहरे हैं, वहां पहले से ही भारतीय मूल के लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। पीएम ने होटल के बाहर भारतीयों से मुलाकात की। भारत प्रस्थान करने से पहले, प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे, जो चंद्रयान -3 मिशन की सफलता के बाद उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। वह भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी करेंगे।

पीएम का ग्रीस में शेड्यूल : अरिंदम बागची

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया, पीएम ग्रीस में ‘टॉम्ब आफ अननोन सोल्जर की पर जाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। वह ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोउलो और प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस से भी मुलाकात करेंगे। ग्रीस के प्रधानमंत्री की तरफ से आयोजित बिजनेस लंच में भी मोदी शामिल होंगे। वहां के बड़े बिजनेसमैन से भी मिलेंगे। पीएम उन्हें सेरेमोनियल रेसेप्शन दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी के साथ 12 भारतीय बिजनेसमैन भी एथेंस पहुंचे हैं। इनकी मुलाकात ग्रीस के बिजनेसमैन से कराई जाएगी। इसके अलावा वह ग्रीस की मशहूर हस्तियों से मुलाकात करेंगे।

एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी व ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज जेरापेट्रिटिस

PM Modi Greece Visit
एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज जेरापेट्रिटिस ने पीएम मोदी को रिसीव किया।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook