PM Modi Fun With Children: आवास पर मिलने आए परिवार के बच्चों संग पीएम मोदी ने की मस्ती, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर

0
194
PM Modi Fun With Children
बच्चों के दोनों कानों को पकड़कर हिलाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Fun With Children, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बच्चों संग मस्ती करते नजर आए हैं। तकरीबन सभी लोग इस बात से वाकिफ हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को बच्चों से  लगाव है। आए दिन वह बच्चों के साथ मस्ती करते या उन्हें बढ़ावा देते नजर आते हैं। हालांकि, इस बार उनका अंदाज पहले से काफी अलग रहा। दरअसल पीएम मोदी से उनके आवास पर मिलने एक परिवार आया था। परिवार के साथ दो बच्चे भी पीएम से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम ने बच्चों के साथ मस्ती की। उन्होंने दोनों बच्चों को कान पकड़ कर हिलाया।

सिक्के को अपने माथे पर चिपका कर दिखाई एक ट्रिक

पीएम पहले बच्चों का आपस में सिर लड़ाते दिखे। फिर एक रुपए के सिक्के से बच्चों से मस्ती करते दिखे। पीएम मोदी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि बच्चों के साथ बिताए कुछ यादगार पल। पीएम ने सिक्के को अपने माथे पर चिपका कर बच्चों को एक ट्रिक भी दिखाई, जिसे बच्चे जादू समझ रहे थे। प्रधानमंत्री ने बच्चों से भी यह करतब कराया। मोदी ने बच्चों संग मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिस पर लाखों की संख्या व्यूज और हजारों लाइक्स आ रहे हैं। यानी अब तब हजारों लोग पीएम के इस वीडियो को पसंद कर चुके हैं और लाखों देख चुके हैं।

पहले इन मौकों पर की बच्चों संग मस्ती

पीएम मोदी पहले भी कई बार बच्चों के साथ शरारत और मस्ती करते देखे गए हैं। इसी साल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीन साल पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी बच्चों से मिले थे। बच्चों के साथ तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा था कि मासूम बच्चों के साथ आनंद के कुछ पल! इनकी ऊर्जा और उत्साह से मन उमंग से भर जाता है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook